Existence of Ghost or Soul What Happens to us After Death

 ghost-soul

भूत प्रेत (GHOST) या आत्मा का अस्तित्व मरने के बाद हमारा क्या होता है।

भूत प्रेत (Ghost) को समझने से पहले हमे ये जानना जरूरी है। जिस भी जीव ने जन्म लिया है उसका मरना तय होता है। जन्म और मृत्यु इस संसार का परम सत्य है जिसको कोई झुटला नही सकता। यदि आपने जन्म लिया है तो इस भौतिक शरीर को त्यागना ही पड़ेगा। और जो शेष बचता है वह है आत्मा जिसको कोई मार नही सकता। गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है की हमारी आत्मा (Soul) अजर अमर है इसको कोई मार नही सकता।आत्मा (Soul) एक ऊर्जा के रूप में सदा के लिए जीवित रहती है। महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) ने भी कहा था ऊर्जा को खत्म नहीं कर सकते बस इसका रूप बदल सकते है। और उन्होंने एक समीकरण भी दिया E=mc^2 जो इसको दर्शाती है। अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा ऊर्जा और द्रव्यमान के संबंध को समझाया गया और उसी समय से यह सूत्र विज्ञान का प्रमुख अंग बन गया। E =mc^2 ऊर्जा और द्रव्यमान के संबंध के आधार पर ही एटम बम बनाया गया।

 

alfred-einstein-equation

धर्मो के अनुसार आत्मा (Soul) का अस्तित्व 

 

संसार में बहुत से धर्म हैं और हर धर्म में आत्मा (Soul) के अस्तित्व को विस्तार से बताया गया है। जब हम मरते है तो ये आत्मा (Soul) रूपी ऊर्जा हमारे भौतिक शरीर को छोड़ देती है। आत्मा के शरीर छोड़ने के बाद हमारे शरीर की सारी क्रियाएं रुक जाती हैं हमारा शरीर एक मृत शरीर कहा जाता है। इस मृत शरीर को अलग अलग धर्मो में अलग अलग रीति रिवाज के साथ पंच तत्व में विलीन कर दिया जाता है कोई इसको जलता है कोई दफना देता है। इस प्रकार हमारा भौतिक शरीर नष्ट हो जाता है और हमारी आत्मा ऊर्जा में रूपांतरित हो जाती है।

आत्मा

आत्मा अपनी ऊर्जा का अहसास करा सकती है इसी को लोग भूत प्रेत की संज्ञा देते हैं। भूत प्रेत के होने का अहसास सभी को नही होता पर कुछ लोगो को इसका अहसास भी होता है। कुछ धार्मिक विद्वान इसको सच बताते हैं की हमारी आत्मा (Soul) को जब तक मुक्ति नहीं मिलती वह इस संसार में विचरण करती रहती है। लोगो ने इसको एक भय के साथ जोड़ दिया है। हम आत्मा और हमारे शरीर को कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (software) के उदाहरण से अच्छी तरह समझ सकते हैं। जिस तरह कंप्यूटर में हम हार्डवेयर को देख भी सकते हैं और महसूस भी कर सकते हैं पर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से एक आभासी (virtual) दुनिया बनाते हैं उसको भौतिक रूप में नही देख सकते उसी प्रकार आत्मा (Soul) भी एक सॉफ्टवेयर (software) है।

 

विज्ञान आत्मा (Soul) और भूत प्रेत (Ghost)

 

विज्ञान दुआरा आत्मा (Soul) या भूत प्रेत (Ghost) को एक ऊर्जा (Energy) या चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic field) माना जाता है। इनके अनुसार किसी विशेष स्थान पर कुछ विशेष चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic field) होने की वजह से लोग कुछ अलग अनुभव करते हैं वंहा तापमान (Temperature) में भी अंतर होता है। जिस कारण वे उस स्थान पर भूत प्रेत के होने की बात करते हैं। विज्ञान की मदद से EMF जिसे K2 Meter भी कहते हैं का अविष्कार भी किया गया है इसको किसी भी स्थान पर चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic field) का पता लगाया जाता है। मतलब K-2 मीटर से यह पता लगता है की कंहाँ पर ऊर्जा या चुम्बकीय क्षेत्र होता है। इस K2 Meter का उपयोग असाधारण गतिविधि (Paranormal Activity) का पता लगाने में किया जाता है

आज एसे बहुत से लोग हैं जो इन अलौकिक गतिविधियों का पता लगाते हैं। वैज्ञानिक भूत प्रेत (Ghost) को एक दिमागी वहम भी बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। पर ये सच है की इस दुनिया में ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब विज्ञान के पास नही है। इसका मतलब ये नही की वे कुछ नही जानते वैज्ञानिक मनुष्य हैं और मनुष्य के दिमाग की एक सीमा है मनुष्य का दिमाग एक सीमा से अधिक कुछ नहीं समझ पाता। आत्मा (Soul) और भूत प्रेत (Ghost) की उपस्तिथि एक आम आदमी को समझ पाना सरल नहीं ये किसी विशेष संयोग या समय पर अनुभव होती है।

Theories

वैज्ञानिक जब किसी बात को सिद्ध नहीं कर पाते तब वे उन चीजों का अनुमान लगाते हैं और इसको वे सिद्धांत (Theory) कहते हैं। ये सिद्धांत (Theory) गलत भी साबित होते हैं क्यों की ये एक अनुमान और उनकी सोच से बनाई जाती हैं। सिद्धांत (Theory) को हम वैज्ञानिको का अंधविश्वास भी कह सकते हैं बड़े बड़े वैज्ञानिको ने जो Theories बनायीं हैं उनमे कुछ इस प्रकार हैं

The Big Bang Theory (Stephen Hawking)

Theory of relativity (Einstein)

Theory of evolution (Darwin)

Doppler Effect

Faraday’s law of induction

 

ये Theories पूर्णतः सच साबित नहीं होती इनमे सुधार होते रहते हैं। पर कुछ Theories तो गलत भी साबित हो चुकी हैं जिनमे कुछ इस प्रकार हैं। 

Luminiferous Aether (Albert Michelson and Edward Morley)

Flowing Stance On Static Universe (Einstein)

The Expanding or Growing Earth Theory (Charles Darwin)

Electrons as tiny बॉल्स (Arnold Sommerfeld)

हमारे वैज्ञानिक भी एक सीमा तक ही सोच सकते हैं हर सवाल का जवाब वैज्ञानिक नहीं बता सकते।

किस आयाम (Dimension) में रहते हैं भूत प्रेत (Ghost)

क्या आप आयामों (Dimensions) के बारे में जानते हैं ? वैज्ञानिक अभी तक 10 (Dimensions) के होने की बात मानते हैं और हिंदू धर्म में ग्रंथो के अनुसार 64 आयाम (Dimensions) होने की बात बताई गई है। माना जाता है की जिन आयाम को हम नही जानते या हमे उनका अहसास नही होता वहां पर आत्मा या भूत प्रेत (Ghost) वास करते हैं। जो लोग इन आयामों के बारे में नही जानते उनको बताना चाहूंगा की हम मनुष्य अभी तक 4 आयामों को ही जान पाए हैं। और ये आयाम कुछ इस तरह हैं

पहला आयाम (First Dimension)

first-dimensions
इसको समझने के लिए आप एक समतल सतह पर दो बिंदुओ की परिकल्पना करे और इन बिंदुओं को एक रेखा से मिला दीजिए इस प्रकार हमको एक रेखा मिलेगी। इस रेखा में सिर्फ लंबाई ही है इसमें ऊंचाई या घराई नही है। इस आयाम (Dimensions) में रहने वाले जीव एक दिशा में ही आगे बढ़ेंगे उन्हें ऊंचाई,गहराई,चौड़ाई का ज्ञान नहीं होगा।

दूसरा आयाम (Second Dimension)

second-dimensions

 

इस आयाम में रहने वाले जीव आगे पीछे और दांए बांए ही जा सकेंगे बाकी ऊंचाई का ज्ञान इनको नही होगा। हम जब TV पर कुछ देखते हैं वे सारे चित्र दूसरे आयाम के नियम का ही पालन करते हैं।

तीसरा आयाम (Thired Dimension)

third-dimension
तीसरा आयाम वह आयाम (Dimension) है जहां हम या मनुष्य प्रजाति वास करती है। हम सभी तीसरे आयाम में ही रहते हैं। हम आगे पीछे,ऊपर नीचे,दांए बांए जा सकते हैं.

चौथा आयाम (Fourth Dimension)

समय को चौथा आयाम (Fourth Dimension) कहा गया है जो की पहले,दूसरे और तीसरे आयाम में उपस्थित है।
 
इन चार आयामों (Dimensions) के अलावा बाकी आयामों का ज्ञान मनुष्य को नही। इन अन्य आयामों में पारलौकिक शक्तियां वास करती है जिसमे भूत प्रेत (Ghost) भी सामिल है इस कारण इनको हम आसानी से देख नही पाते। कुछ ज्ञानी लोग अध्यात्म की शक्ति से इन आयामों में जाते रहे हैं।और उनको उसका ज्ञान होता है।

क्या है सच ?

माना जाता है की मरने के बाद मनुष्य की आत्मा (Soul) तीसरे आयाम (Third dimensions) को छोड़ कर किसी अन्य आयाम में चली जाती हैं। आत्मा या भूत प्रेत हमे देख सकते हैं पर हम उनको नही देख पाते। कभी कभी ये भूत प्रेत (Ghost) अपनी अतृप्त इच्छाओं की वजह से हमारे तीसरे आयाम में आते हैं और साधारण मनुष्य को दिखाई देते हैं। उच्च आयाम के वासी निम्न आयामों में आ सकते हैं पर निम्न आयाम से कोई उच्च आयाम में साधारण तरीके से नहीं जा सकता। यही कारण है की लोगो को भूत प्रेत (Ghost) दिखाई देते हैं और अचानक गायब हो जाते हैं।
धर्मो के अनुसार मान्यता है की जब किसी की आकस्मिक मृत्यु होती है तो व्यक्ति की बहुत सी इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं। इन अधूरी इच्छाओ को पूरी ना कर पाने के कारण वह इस संसार से मोह को त्याग नहीं पता और इस संसार में उसकी आत्मा (Soul) भटकता रहती है 
यदि आप अपने आसपास देखें तो ऐसी बहुत सी चीजे हैं जिनको हम देख नहीं सकते पर उसका उपयोग करते हैं। इसमें सबसे पहले आती है बिजली (Electricity ) जिसको हम देख नहीं सकते दूसरी है वायु और बहुत सी ऊर्जा हैं जिनको हम देख नहीं पाते लेकिन वे होती हैं। ठीक इसी प्रकार आत्मा और भूत प्रेत (Ghost) होते हैं पर हम उनको देख नहीं पाते।

1 thought on “Existence of Ghost or Soul What Happens to us After Death”

Leave a Comment