सुशांत (Susant), कोरोना (Corona) ,बलात्कार और हमारी गोदी मीडिया (Media)
मीडिया (Media) वो दिखता है जो हम देखना नहीं चाहते ये एक सच्चाई है। इस कोरोना (Corona) काल में आपको कोरोना मरीज के बारे में न्यूज़ चैनल इतना दिखते हैं,
हमारा देश के लोग एक अलग तरह की भेड़ चाल में लग जाते है। हर इंसान खुद को लाइम लाइट में रखने की कोशिश करता रहता है। लोगो की मानशिक इस्थिति कुछ ऐसी हो गयी है की उसको जो बोला जाता जो दिखाया जाता है।
उसको सच मानने में लग जाता है, इसकी मुख्य वजह टीवी न्यूज़ चैनल Media सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं जो की सरकार की कठपुतली बन गए हैं।
Must Read – भयानक महामारियाँ (Trending Pandemics)
मीडिया (Media)
मीडिया (Media) वो दिखता है जो हम देखना नहीं चाहते ये एक सच्चाई है। इस कोरोना (Corona) काल में आपको कोरोना मरीज के बारे में न्यूज़ चैनल इतना दिखते हैं,
की कुछ पल बाद उसको भूल जाते हैं। इन को न्यूज़ चैनल सुपर फ़ास्ट,तेज़ 100,रफ़्तार नाम से दिखते हैं जब आपको 100 खबरे 100 सेकंड में दिखायेगा तो आप कितना याद रख पाएंगे।
सरकार का कहना है
सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं सरकार का कहना है आत्म निर्भर बनो हम आपको कोई मदद नहीं करेंगे। जिस सरकार को यंहा का लोकतंत्र ये सोच कर चुनता है की ये हमारे लिए काम करेगी। सरकार कोई हो वो सिर्फ उतना काम करती है जिससे उसको वोट मिल जाये और वो सत्ता में बानी रह। सायद ही कोई दिन ही जाता होगा जब हमारे सैनिक सरहद पर बिना वजह मारे जाते हैं। कोई न्यूज़ चैनल ना तो ये घटनाये दिखता और ना ही हमारे देश के लोग इस पर बात करने को त्यार होते हैं।इसकी वजह क्या ये है की वो एक गरीब माँ बाप बेटा है या सुशांत (Susant) राजपूत की तरह करोड़पति होता है। आप इतिहास की बात करें तो आज तक ना ही किसी नेता ना ही किसी बड़े व्यापारी का बेटा फौज में भर्ती नहीं हुआ।
हमारे देश में कुछ लोगो के लिए कभी बिहार पुलिस कभी सीबीआई जांच करने बैठा दी जाती है। दूसरी तरफ महामारी को सब भुला देते हैं आप को नहीं लगता की हमारा ब्रेन वाश किया जाता है।
अगर आपको लगता है नहीं तो आपका ब्रेन वाश हो चूका है।
7 अगस्त 2020 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को घर से गायब हुई 16 वर्षीय किशोरी का शव सोमवार की सुबह गांव के ही तालाब में मिला।
किशोरी के परिजनों ने बलात्कार (Balatkar) के बाद हत्या का आरोप लगाया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते शव को आजमगढ-बलिया राजमार्ग पर रख कर उसे जाम कर दिया। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों की ओर से परिजनों को समझाने बुझाने के बाद जाम को खुलवाया जा सका। घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.उसके बाद क्या हुआ कुछ नहीं।
16 augst 2020
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक 13 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के शव को गन्ने के खेत से बरामद किया गया. यूपी पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी।
हाल के दिनों में राज्य से एक के बाद एक बलात्कार (Balatkar) के मामले सामने आए हैं। मामले में पुलिस ने पीड़िता के गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।