भयानक महामारियाँ (Bhyanak Mahmariyan) जिनकी वजह से गवाई करोड़ो लोगो ने अपनी जाने।
नमस्कार मित्रो वर्तमान में पूरी दुनिया एक महामारी (Bhyanak Mahmari) से बुरी तरह प्रभावित हुई है। जिसका नाम हम और आप जानते हैं और वो हैं कोरोना. WHO ने कोरोना को महामारी (Bhyanak Mahmari) घोषित कर दिया हैं। किसी बीमारी को माहमारी (Mahmari) तब घोसित किया जाता हैं जब वो तेजी से फैलती और और बहुत सारे लोगो को प्रभावित करती है।
कोरोना भी बहुत तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक तेजी से फैलती हैं। अब तक दुनिया में लाखो लोग इस बीमारी से जान गवा चुके हैं कोरोना virus चाइना के बुहान शहर से निकल कर पूरे विश्व में फैल गया कुछ लोगो का मानना हैं।
की ये चाइना का बायो हतियार है और इंसानों के द्वार बनाया गया हैं. कोइ कुछ भी कह रहा तो पर सच ये हैं की ये (Bhyanak Mahmari) हमारे देश में अपनी जड़े फैलाती जा रही है ना ही वैक्सीन बनी है।
कोरोना से पहले ऐसी कई महामारियाँ (Mahamariyan) हमारी पृथ्वी पर आई जिससे लाखों लोगों की मौत हुयी।
ब्लैक डेथ प्लेग Bhyanak महामारी
कॉलरा (Cholera), हैजा महामारी Bhyanak Mahmari
स्पेनिश फ़्लू (Spanish flu) महामारी Bhyanak Mahmari
सार्श (Severe acute respiratory syndrome) महामारी Bhyanak Mahmari
एक बार फिर सार्श महामारी (Mahmari) नाम की बीमारी ने 2003 में दस्तक दी जिसको सेवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम भी कहा गया। इसने हजारों लोगो की जान ली थी ये चाइना से सुरु हुयी और हॉंकॉंग, सिंगापूर, मलेसिया, वियतनाम, होती हुई पूरे विश्व में फैलने लगी।
ये भी एक फ़्लू था जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक तेजी से फैला और लोगो की जाने लेता चला गया।
इबोला (Ebola) महामारी Bhyanak Mahmari
बिमारिओ का सफर अभी नहीं थमा और 2014 में एक और Bhyanak Mahmariyan अपने पैर पसारने सुरु किये। इसको नाम दिया गया इबोला ये अफ्रीका से सुरु हुआ और यूरोप तक फैल गया।
इस बीमारी के फैलने की रफ़्तार बहुत तेज थी। इबोला का वायरस शरीर के अंदर प्रवेश करने के बाद इंसान के भीतरी अंगों पर आक्रमण करके रोगी को पस्त करदेता था।
रोगी को सामान्य उल्टी के साथ साथ खून की उल्टियाँ भी होती थीं। और जब कोइ रोगी मरता था तो उसके शरीर से तरल निकलते थे कहा जाता हैं।
ये वायरस थे जिनको पता चल जाता था की रोगी मर गया हैं। और वे दूसरे शिकार की तलाश करने लगते थे. मरने के बाद रोगी का शरीर रोगी के परिवार को नहीं दिया जाता था।
Good