Corona Se Phle Aayi Bhyanak Mahmariyan Kitni Jane Gayi

भयानक महामारियाँ (Bhyanak Mahmariyan) जिनकी वजह से गवाई करोड़ो लोगो ने अपनी जाने।

नमस्कार मित्रो वर्तमान में पूरी दुनिया एक महामारी (Bhyanak Mahmari) से बुरी तरह प्रभावित हुई है। जिसका नाम हम और आप जानते हैं और वो हैं कोरोना. WHO ने कोरोना को महामारी (Bhyanak Mahmari) घोषित कर दिया हैं। किसी  बीमारी को माहमारी  (Mahmari) तब घोसित किया जाता हैं जब वो तेजी से फैलती और और बहुत सारे लोगो को प्रभावित करती है।

कोरोना भी बहुत तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक तेजी से फैलती हैं। अब तक दुनिया में लाखो लोग इस  बीमारी से जान गवा चुके हैं कोरोना virus चाइना के बुहान शहर से निकल कर पूरे विश्व में फैल गया कुछ लोगो का मानना हैं।

की ये चाइना का बायो हतियार है और इंसानों के द्वार बनाया गया हैं. कोइ कुछ भी कह रहा तो पर सच ये हैं की ये (Bhyanak Mahmari) हमारे देश में अपनी जड़े फैलाती जा रही है ना ही वैक्सीन बनी है।

कोरोना से पहले ऐसी कई महामारियाँ (Mahamariyan) हमारी पृथ्वी पर आई जिससे लाखों लोगों की मौत हुयी।

Bhyanak Mahmariyan

ब्लैक डेथ प्लेग Bhyanak महामारी 

1347 अक्टूबर माह में एक Bhyanak महामारी दस्तक देती है जिसका नाम था ब्लैक डेथ प्लेग महामारी (Bhyanak Mahmari) इसमें लगभग 50 लाख  लोग मारे गए थे। ये बीमारी यूरोप से शुरू हुयी एक बंदरगाह था जिसका नाम था सिसली वंहाँ एक जहाज आकर रुकता हैं।
जो लोग उस जहाज में थे उनके परिवार वाले उनके इन्तजार में पहले ही उस बंदरगाह तक पंहुच चुके थे। जब जहाज रुका तो काफ़ी देर तक उस जहाज से कोइ नहीं उतरा लोगो की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी।
काफ़ी देर तक जब कोइ उस जहाज से नहीं उतरा तो कुछ लोगों ने जहाज में जाने का फैसला किया जब वे जहाज में गये तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गयीं। उस जहाज में कोइ व्यक्ति जिन्दा नहीं था सारे लोग मारे गये थे चारो तरफ लासे ही लासे थी। उस जहाज का कप्तान किसी तरह उस जहाज को तट तक ले आया था।
उन सभी लाशों को उनके परिवार वालों ने उनको एक साथ दफना दिया गया और उनके परिवार वाले घर वापस लौट गये। कुछ कुछ दिनों बाद शहर से खबरे आने लगी की शहर में कुछ लोगो की किसी अनजान बीमारी से मृत्यु हो रही हैं। ये वही लोग थे जो उस जहाज से अपनों को दफना कर लोटे थे। और इस तरह ये बीमारी फैलने लगी इस बीमारी ने लगभग 50 लाख लोगो की मृत्यु हुयी।

कॉलरा (Cholera), हैजा महामारी Bhyanak Mahmari

इसके बाद 1820 में एक और महामारी दस्तक देती हैं जिसको कॉलरा नाम दिया गया इसमें 1 लाख से जादा लोगो की मृत्यु हुई. ये बीमारी भारत समेत दुनिया के अन्य कई देशों में फैल गयीं इस बीमारी का कारण अशुध्द पानी पीना मना गया और इसमें मारने वाले  बच्चे थे. 

स्पेनिश फ़्लू (Spanish flu) महामारी Bhyanak Mahmari

इसके बाद 1918 में एक अन्य बीमारी दस्तक देती हैं जिसको नाम दिया गया स्पेनिश फ़्लू महामारी (Mahmari) इसमें मारे गये लोगो की संख्या प्रथम विश्व युद्ध में मारे गये लोगो की दो गुनी थी इसका कारण वे सैनिक थे जो दुतीय विशयुद्द में बच गये थे
ये सैनिक जंहा रहा करते थे वंहा गढ़ो और तालाबों में पानी दूषित हो गया था गन्दा खून और मारे गये सैनिको की लासे इसमें पड़ी थी इन सैनिको के टैंट बहुत करीब करीब लगे थे जिससे ये संक्रमण सभी सैनिको में फैल गया
परन्तु सैनिक इस बात से अनिभिज्ञ थे यद्ध के बाद ये सभी सैनिक अपने घर वापस लौट गये और साथ में ये बीमारी भी साथ ले गये इससे ये बिमारी दूर तक फैल गयीं

 सार्श (Severe acute respiratory syndrome) महामारी Bhyanak Mahmari

एक बार फिर सार्श महामारी (Mahmari) नाम की बीमारी ने 2003 में दस्तक दी जिसको सेवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम भी कहा गया इसने हजारों लोगो की जान ली थी ये चाइना से सुरु हुयी और हॉंकॉंग, सिंगापूर, मलेसिया, वियतनाम, होती हुई पूरे विश्व में फैलने लगी

ये भी एक फ़्लू था जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक तेजी से फैला और लोगो की जाने लेता चला गया

इबोला (Ebola) महामारी Bhyanak Mahmari

बिमारिओ का सफर अभी नहीं थमा और 2014 में एक और Bhyanak Mahmariyan अपने पैर पसारने सुरु किये इसको नाम दिया गया इबोला ये अफ्रीका से सुरु हुआ और यूरोप तक फैल गया

इस बीमारी के फैलने की रफ़्तार बहुत तेज थी इबोला का वायरस शरीर के अंदर प्रवेश करने के बाद इंसान के भीतरी अंगों पर आक्रमण करके रोगी को पस्त करदेता था

रोगी को सामान्य उल्टी के साथ साथ खून की उल्टियाँ भी होती थीं और जब कोइ रोगी मरता था तो उसके शरीर से तरल निकलते थे कहा जाता हैं

ये वायरस थे जिनको पता चल जाता था की रोगी मर गया हैं और वे दूसरे शिकार की तलाश करने लगते थे. मरने के बाद रोगी का शरीर रोगी के परिवार को नहीं दिया जाता था

       
तो मित्रो हमारे इतिहास के अनुसार मानव जाती पर बहुत सी महामारियों (Bhyanak Mahamariyo) ने कहर बरपाया लेकिन मानव के आगे इन महामारियों को घुटने टेकने पढ़े कुछ महामारियों (Bhyanak Mahamariyo) के इलाज ढूंढ लिए गये
और कुछ (Bhyanak Mahmari) से लड़ने के लिए हमें अपनी दिनचर्या बदलनी पड़ी पर मानव सभ्यता ने अपने आपको बिमारीओ से लड़ने के लिए समय पर तैयार कर लिया
अभी हमारे सामने कोरोना (corona)  वायरस मुँह खोले खड़ा हैं और इस Bhyanak महामारियों को आये लगभग एक साल हो गया और अभी तक इसका कोइ इलाज नहीं ना ही कोइ वैक्सीन बनी हैं
वैज्ञानिक दिन रात लगे हुए हैं इसका इलाज खोजने में फिलहाल अभी तक तो कुछ सावधानियों के जरिये ही इससे बचा जा सकता हैं
जब तक इसका कोइ इलाज नहीं मिलता तबतक हमें सतर्कता बरतनी हैं जल्द ही इस बीमारी का इलाज ढूंढ लिया जायेगा

2 thoughts on “Corona Se Phle Aayi Bhyanak Mahmariyan Kitni Jane Gayi”

Leave a Comment