P M Narendra Modi birthday as Seva Saptah

Narendra Modi,सेवा सप्तहा (Seva Saptah) क्या है? 

प्रधान मंत्री मोदी (Narendra Modi) का जन्म 17 सितम्बर को मनाया जाता है इस वर्ष 17 सितम्बर को वे 70 साल के हो जायेंग। 2014  में जब मोदी जी पहलीबार प्रधान मंत्री बने तबसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन वाले सप्तहा को सेवा सप्तहा के रूप में मनाया जाता है 
 

Seva Saptah पर किये जाने वाले विशेष कार्य 

हर बार की तरह इस बार भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्म दिन वाले सप्तहा को सेवा सप्तहा के रूप में मनाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने की ।
 
इस पुरे सप्तहा में पार्टी कार्यकरता हर जिले में वृछा रोपण,स्वच्छता अभियान और ब्लड डोनेट करेंगे इसका मुख्य उदेश्य सेवा करना है इसलिए इसको नाम दिया गया है सेवा सप्तहा और इस पूरे सप्तहा किये जाने वाले कार्य निम्नलिखित हैं। 
 

1 – रक्त दान

इस सेवा सप्तहा के अंतर्गत BJP कार्यकरता रक्त दान करेंगे व अस्पतालों और मलिन बस्तियों में फल वितरण करेंगे इस वर्ष प्रधान मंत्री (Narendra Modi) 70 वर्ष के हो जायेंगे इसलिए हर जिले में 70 जगह ये कार्यक्रम होंगे। 
 

2 -पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जीवनी से संबंधित प्रदर्शनी का उद्घाटन

हर जिले के मुख्यालय पर मोदी जी के जीवन से जुडी 70 पेज की स्लाइड चलाई जाएगी जिसका शुभ आरम्भ  गौतम बुद्ध नगर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने किया और हर जिले के सांसदों को आदेश दिया गया है की वे इस कार्यक्रम को बिना किसी बाधा के सम्पन्न कराएं ये जिम्मेदारी सांसदों की होगी. 
 

3 – आत्मनिर्भर भारत सप्तहा 

25 सितम्बर को दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भी है इस दिन हर वार्ड में वार्ड अध्यक्ष के घरों पर पार्टी का झंडा लगाया जाएगा और हर साल की तरह बहुत से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंग। 
 
इन सभी कार्यक्रम को सही प्रकार से संपन्न कराया जाये इसकी जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओ को दे दी गयी है।
 
25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आत्मनिर्भर भारत सप्तहा का आयोजन किया जायेग। जिसमे लोगो को बताया जायेगा की वे किस तरह आत्मनिर्भर बन सकते हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
 

4-स्वच्छ भारत अभियान 

2 अक्टूबर को गाँधी जयंती है इस दिन स्वच्छ भारत अभियान  के तहत  कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और स्वच्छता के लिए लोगो को जागरूक किया जायेग। 

5 – 14 से 20 सितंबर तक हर राज्य में वर्चुअल रैली.

 

कोरोना के चलते 14 से 20 सितंबर तक हर राज्य में वर्चुअल रैली आयोजित की जाएँगी जो मंडल इस्तर पर होंगी इस कार्य के लिए कार्यकर्ताओ को दिशानिर्देश दिए जा चुके है।

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) के जन्मदिन दिन को पूरे देश में seva saptha के रूप में मनाया जा रहा है. इस सप्तहा में BJP का मुख्य उद्देश्य अपने संगठन को मजबूत करने के साथ जनता तक पहुंचना हैं ये एक अच्छा साधन हैं काम भी हो जाये और लोगो का भला भी

1 thought on “P M Narendra Modi birthday as Seva Saptah”

Leave a Comment