Justin Trudeau Canada के PM झूंटे आरोप पर भारत ने दिया जवाब
भारत सरकार ने कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) के झूंटे आरोप लगाने पर इसका जवाब दे दिया। कनाडा के राजदूत को 5 दिन के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दे दिया है। साथ ही कनाडा के किसी भी नागरिक को अब भारत आने पर रोक लगा दी है। कनाडा नागरिको को नहीं मिलेगा वीजा।
कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) के भारत पर लगाए गए आरोपों पर अब दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है। इसका असर दोनों देशों के सामरिक संबंधों पर भी पड़ा है।
Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) ने भारत पर आरोप लगाया था कि कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर जो भी खालिस्तानी नेता भी था, उसकी हत्या के पीछे भारतीय एजेंट्स का हाथ हो सकता है। इस तरह का बेबुनियादी आरोप मरने के बाद कनाडा ने ओटावा में मौजूद भारतीय डिप्लोमैट को तलब किया था और फिर देश छोड़ने का आदेश दे दिया था।
इतना ही नहीं सोमवार को हुए जी 20 समूह की बैठक में भी Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) ने इस मुददे को पूरे ज़ोर शोर से उठाया था। इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब जस्टिन ट्रूडो ने पिछले दिनों अपनी संसद को संबोधित करते हुए दिवंगत खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाया और भारत का नाम लेते हुए इस वारदात के पीछे उसी का हाथ होने की आशंका ज़ाहिर कर दी थी। ऐसे आरोप को लेकर कहा जा रहा है कि Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) ने भारत के प्रति अपनी खुन्नस निकाली है।
Justin Trudeau (जस्टिन ट्रूडो) का यू टर्न
Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) अब अपने तल्ख तेवरों से यू टर्न लेते देखे गए। बाद में इसे लेकर उन्होंने कहा कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ होने की आशंका ज़ाहिर करने के पीछे मकसद यह नहीं था की हम भारत को उकसाना चाहते है। उन्होंने कहा कि भारत को इस मामले में गंभीरता दिखाने की जरूरत है।
हम किसी को उकसाना या फिर मामले को खींचना नहीं चाहते। लेकिन अब ऐसे बयान देकर क्या फायदा जब उन्होंने खुद ही ज़ाहिर कर दिया है कि जिन्हें भारत ने आतंकी घोषित किया हुआ है, उनके प्रति हमदर्दी रखते हैं।
Justin Trudeau (जस्टिन ट्रूडो) के साथ अनहोनी
भारत ने भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डा बन चूके कनाडा (Canada) को सबके सामने घुटनों पर ला दिया गया है।भारत ने खालिस्तान के मुददे पर कनाडा को ऐसा धोया की कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) के साथ अनहोनी हो गई। दरअसल 10 सितंबर को ही जी 20 बैठक खत्म हो गई थी, लेकिन कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 12 सितंबर तक भारत में ही फंसे रहे।
आपको बता दें कि कनाडा के बुरे दिन आने वाले है। जी, 20 देशों के सभी नेता अपने अपने देश लौट चूके थे, लेकिन Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) अपने पूरे डेलिगेशन के साथ 12 सितंबर की दोपहर तक दिल्ली के एक होटेल में ही बैठे रहे।
कनाडा (Canada) को खालिस्तानियों के मुददे पर भारत से फटकार
खालिस्तानियों के मुददे पर भारत से फटकार खाने के बाद Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) कनाडा निकलने ही वाले थे, लेकिन उनका प्लेन खराब हो गया। जिस तरह से भारत ने जस्टिन ट्रूडो को कड़ी चेतावनी दी थी उसके हिसाब से तो उन्हें सबसे पहले अपने देश निकल जाना चाहिए था लेकिन वो भारत से डांट खाने के बावजूद दो दिनों तक भारत में ही फंसे रहे।
अब लंबे इंतजार के बाद Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) आखिरकार अपनी इज्जत बचाकर कनाडा निकल गए हैं। लेकिन अब आपको दिखाते हैं कि भारत ने कनाडा को गद्दारी की क्या सजा दी है? आप जानते ही है कि कनाडा (Canada) में बैठकर खालिस्तानी लगातार भारत को तोड़ने की बातें करते हैं। मंदिरों पर हमला करते हैं और भारतीय डिप्लोमैट्स को मारने की धमकी भी देते हैं। लेकिन कनाडा (Canada) की सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहती है।
Canada में खालिस्तानी कनाडा सरकार पर हावी
खालिस्तानी कनाडा की सरकार पर इतना हावी हो गए हैं कि जी 20 बैठक में आने से पहले Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) सरकार ने खालिस्तानियों के दबाव में आकर भारत से होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की बात चीत ही रोक दी है। अब आप ही बताइए कि भारत ऐसे में कनाडा को कैसे छोड़ देगा? भारत सरकार ने जी 20 बैठक में कनाडा के साथ वही किया जो उसके साथ होना चाहिए था।
जी 20 बैठक में पीएम मोदी के साथ आपने दुनिया भर के सभी ताकतवर नेताओं को देखा। लेकिन जस्टिन ट्रूडो जी 20 में मौजूद होने के बावजूद गायब रहे। ऐसा लग रहा था की 20 बैठक में Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) अदृश्य हो गए हैं, मानो उनके होने और ना होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता हो। जी 20।
बैठक में जस्टिन ट्रूडो को पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया गया। उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया गया। यहाँ तक कि टीवी कैमरों ने भी जस्टिन ट्रूडो को कोई भाव नहीं दिया। पीएम मोदी के साथ ऋषि सुनाक और जो बाइडन चलते दिखे, लेकिन Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) अकेले ही रह गए।
प्रधानमंत्री मोदी और Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) का आमना सामना
पीएम मोदी ने Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) को खालिस्तान के मुददे पर ही घेर लिया। पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो से कहा कि हम कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर बेहद चिंतित हैं। पीएम मोदी ने ट्रूडो को बताया कि कनाडा में कुछ लोग बैठकर अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं। भारत के खिलाफ़ हिंसा भड़का रहे हैं। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कनाडा में भारतीय हाई कमिशन के परिसर को नुकसान पहुंचाया गया। मंदिरों को तोड़ा गया ये बहुत ही गंभीर मामला है। Justin Trudeau ( जस्टिन ट्रूडो ) ये सब सुनते रहे लेकिन इसके बाद तो भारत ने कनाडा को और भी बड़ा झटका दे दिया।
कनाडा (Canada) ने भले ही भारत के साथ अपनी ट्रेड डील को टाल दिया है, लेकिन भारत ने कनाडा से भी 10 गुना बड़ी डील यूरोप और मिडल ईस्ट के साथ कर ली है। कनाडा बीच जिंदगीभर पछताएगा की उसने समय रहते भारत की बात नहीं मानी। कनाडा को जल्द ही एक और बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। खालिस्तानी भारत में तो एक पत्ता भी नहीं हिला पाएंगे, लेकिन वो जल्द ही कनाडा में खालिस्तान बना लेंगे। कनाडा की राजनीति के अलावा अब कई शहरों पर खालिस्तानियों का कब्जा हो गया है।
Must Read
G20 शिखर सम्मेलन 2023
1947 भारत के बटवारे का खलनायक
1 thought on “Canada’s PM Justin Trudeau Stuck In His Statement in 2023”