ऑनलाइन पेमेंट
Digital Payment App ने हमारी बैंकिंग को बहुत आसान बना दिया है। अब हमें बैंक या एटीएम पर लाइन लगाने की जरुरत नहीं। हम बैठे बैठे किसी को पैसा भेज सकते हैं और आसानी से कोई भी बिल ,रिचार्ज ,इसुरेन्स कर सकते हैं। वैसे तो बहुत से डिजिटल पैमेंट के ऐप हैं पर आज हम जानेंगे दो एसे पेमेंट ऐप जो बहुत ही उपयोगी और भरोसेमंद हैं। फोनपे और गूगल पे का इस्तेमाल आज सभी पेमेंट ऐप से ज्यादा किया जाता है ये दोनों ऐप इस्तेमाल करने भी आसान हैं। चलिए किस तरह इस्तेमाल किया जाता है इस ऐप का।
PhonePe डिजिटल पेमेंट ऐप
PhonePe एक डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसके द्वारा हम डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। फोनपे डिजिटल पेमेंट के साथ साथ म्युचुअल फंड ,बिमा आदि की सुविधाएँ देता है। यह एक भारतीय ऐप है जिसका मुख्यालय बंगलोर में है इसकी शुरुआत 2015 से हुयी। PhonePe का नाम पहले एफ़ एक्स मार्ट था 2016 में इसको फ्लिपकार्ट ने खरीद लिया और इसका नाम एफ़एक्समार्ट से बदल कर फोनपे रखा गया। इसके सीईओ समीर निगम हैं जो इसके संस्थापक भी थे। फोनपे भारत की लगभग सभी भाषाओँ में उपलब्ध है।
PhonePe को Install कैसे करे?
सबसे पहले आपको PhonePe गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा। इंस्टाल करने के बाद आप को इसमें आपको अपने उस मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। लॉगिन करने पर ये कुछ परमिशन मागेगा आपको इन को allow करना होगा। लॉगिन करने पर एक OTP आपके फ़ोन पर आएगा जिससे आप इसको वेरिफाई करेंगे। इसके बाद इसमें एक Activate Now का ऑप्शन दिखाई देगा जिस से आप इसको एक्टिवटे करेंगे। इसके बाद आप बैंक अकाउंट की इनफार्मेशन इसमें डालेंगे यदि आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो आप उनको भी इसमें लिंक करा सकते हैं। बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद आपके अकाउंट की जानकारी और आपकी upi ID आपको दिखने लगेगी। आप अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं और इस तरह आपका PhonePe ऐप लेनदेन के लिए पूरी तरह तयार हो जायेगा।
PhonePe App यूजर के डाटा को सुरक्षित रखता है इस पर भरोसा किया जा सकता है। साथ ही आप इस ऐप को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं। जिससे कोई दूसरा आप के ऐप को खोल नहीं सकता इसमें पासवर्ड और फिंगरप्रिंट लॉक की भी सुविधा है जो इसको सुरक्षित बनाती है।
PhonePe की सुविधाएँ
PhonePe के द्वारा आप किसी को भी पैसे आसानी से भेज सकते हैं और साथ ही आप को भी कोई आसानी से पैसे भेज सकता है। फोनपे पर लेनदेन करने के लिए आपको उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर या upi ID मालूम होना आवश्यक है। इसके साथ साथ आप आसानी से कोई भी बिल जैसे बिजली का बिल, ऑनलाइन खरीदारी, फोन रिचार्ज, DTH रिचार्ज घर पर बैठे बैठे आसानी से कर सकते हैं। आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी पता कर सकते है।
PhonePe Wallet
फोनपे का अपना एक डिजिटल Wallet भी है जिसमे आप ट्रांसेक्शन कर सकते हैं। Wallet के द्वारा किये जाने वाले लेनदेन में आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट से न कट कर PhonePe Wallet से कटेगा। ऐसा करने के लिए आपको PhonePe Wallet में धनराशि रखनी पड़ेगी। अभी हाल में PhonePe Wallet में ऑटो अपडेट की सुविधा दी गयी है जिसके द्वारा आप-के अकाउंट से पैसे कट कर PhonePe Wallet में एक निश्चित समय पर पहुंच जायेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको खुद इसको अपडेट करना होगा। इस सुविधा का लाभ लेना आप पर निर्भर है
PhonePe द्वारा पैसा कैसे Transfer करें
फोनपे किसी भी अकाउंट में पैसा Transfer करने की सुविधा देता है आप आसानी से कंही भी और किसी भी समय अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- Phonpe App को ओपन करें
- आपको phonePe पर Money Transfer का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- यंहा आपको पैसा ट्रांसफर करने के कई ऑप्शन मिलेंगे जैसे कॉन्टेक्ट नंबर, अकाउंट नंबर या upi ID आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
- आपको जिसको पैसा भेजना है उसका कॉन्टेक्ट नंबर , अकाउंट नंबर या upi ID सलेक्ट करनी है।
- अब आपको जितना पैसा भेजना है वह रकम डालें और अपनी सुविधानुसार आप जिस अकाउंट से पैसा भेजना कहते हैं उसको सलेक्ट करें
- send के ऑप्शन पर क्लिक करें अपना upi पिन डाल दें आपका पैसा ट्रांसफर हो जायेगा।
Phonepe द्वारा mobaile रिचार्ज कैसे करें
- Phonpe App को ओपन करें
- आपको PhonePe पर मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- अब PhonePe पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसको आप रिचार्ज करना चाहते हैं ।
- अब आपसे ऑपरेटर यानी जिस कम्पनी का सिम और सर्किल यानी किस छेत्र का सिम है डालना पड़ेगा।
- अमाउंट में रिचार्ज अमाउंट भरे और रिचार्ज बटन पर क्लीक करे।
- आपका फ़ोन कुछ ही सेकेंड्स में रिचार्ज हो जायेगा।
PhonePe द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग
PhonePe में आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट जैसे Flipcart ,Mintra ,Amazon जैसी कई साइटों पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलती है। और तरह तरह के ऑफर भी फ़ोनपे द्वारा दिए जाते हैं जिन से आपको कुछ छूट या कॅश बैक प्राप्त होता है। यदि आप किसी और को पेमेंट करते हैं तब भी आपको कैश बैक के साथ कुछ स्क्रैच कूपन भी मिलते हैं।
Referral द्वारा पैसे कमाएं।