Flipkart, Amazon India Sahit 46 Par Boya Ka Nakli Maal Bechne Ka Aroop

Flipkart, Amazon पर नकली प्रोडक्ट बेचने के आरोप

e-commerce

 

Flipkart, Amazon India, Snapdeal सहित 46 लोगो पर एक चाइना की कम्पनी ने लगाए नकली प्रोडक्ट बेचने के आरोप।

Boya ब्रांड के वायरलेस माइक्रोफोन और इलेक्ट्रिक Gadgets बनाने वाली चाइनीज कंपनी Shenzhen Jiayz Photo Industrial Ltd ने दिल्ली हाईकोर्ट में इन E-commerce कंपनियों पर केस किया है।

Shenzhen Jiayz Photo Industrial Ltd कम्पनी के अनुसार इन कंपनियों ने Lockdown के बीच उसके ब्रांड नेम Boya से कई नकली प्रोडक्ट इंडिया में बेचे हैं।

Boya के प्रोडक्ट का नाम खराब हुआ

कम्पनी का कहना है की वो Boya brand नाम से वायरलेस माइक्रोफोन और अन्य एसेसरीज बनाती है। Boya के प्रोडक्ट पूरी दुनिया में बेचे और खरीदे जाते हैं।

लेकिन लॉकडाउन के दौरान उनके पास ग्राहकों की ढेरो कॉम्प्लेंट्स आने लगी की उनके बनाए प्रोडक्ट नकली हैं।इसके बाद जांच में पता चला की ऐसे ढेरो प्रोडक्ट हैं जिनके सीरियल नंबर एक ही हैं।

और ये सभी नकली प्रोडक्ट थे इस घटना से कम्पनी और Boya के प्रोडक्ट का नाम खराब हुआ है।

Shenzhen Jiayz Photo Industrial Ltd कम्पनी का आरोप 

Shenzhen Jiayz Photo Industrial Ltd कम्पनी बेचे गए नकली प्रोडक्ट की जांच कर रही है। जिसमे एक ही सीरियल नंबर से कई प्रोडक्ट मिल रहे हैं। कम्पनी के अनुसार BOYA के प्रत्येक प्रोडक्ट का सीरियल नंबर अलग होता है जबकि जाँच में सच सामने आ रहा है।

Shenzhen Jiayz Photo Industrial Ltd के वकील ने बताया की मांमले की जांच के लिए हमने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। और सभी आरोपी डीलर्स और E-commerce  कम्पनियो के खिलाफ जल्द से जल्द कर्यवाही की मांग की है।

ग्राहकों ने कम्पनी से शिकायत की 

इंडिया की कई बड़ी कंपनियों जैसे Flipkart, Amazon India, Snapdeal, Paytm,tata clik ने उनके नाम से नकली प्रोडक्ट ग्रहको को उपलब्ध कराए। ग्राहकों को जब नकली प्रोडक्ट प्राप्त हुए तो ग्राहकों ने कम्पनी से शिकायत की।

जब Shenzhen Jiayz Photo Industrial Ltd ने इसकी जांच की तो पाया की ग्राहकों को उनके नाम से दिए गए प्रोडक्ट नकली हैं। इससे उनकी कम्पनी और ब्रांड की लोकप्रियता पर सीधा प्रभाव पड़ा है। और उनके ग्राहकों की संख्या में तेजी से कमी आई है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रोडक्ट्स की बिक्री पर लगी रोक 

शिकायत के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसे प्रोडक्ट बेचने पर रोक लगा दी है।और सभी सेलर्स से शिकायत किए गए प्रोडक्ट ना बेचने को कहा है।जब तक कोई फैसला नहीं आता तब तक Boya brand और Shenzhen Jiayz Photo Industrial Ltd कम्पनी के प्रोडक्ट नही बेचे जाएंगे।

 आरोप का जवाब 

Snapdeal का कहना है की हाईकोर्ट के अगले आदेश तक Boya के संदिग्ध प्रोडक्ट्स को वेबसाइट से हटा लिया गया है। वहीं Flipkart का कहना है की वो ग्राहक और सेलर के बीच सिर्फ मिडिएटर का काम करती है।

कोन सा प्रोडक्ट असली है या नकली ये सेलर की जिम्मेदारी है इसमें flipkart का कोई लेना देना नही।  Amazon India की तरफ से इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। 

इस से पहले भी Indian E-commerce कम्पनियो पे नकली माल बेचने के आरोप  लग चुके हैं। और वक्त वक्त पर एसे आरोप सामने आये हैं लोग ऑनलाइन शॉपिंग की मदद से अपने समय की बचत करते हैं।
 
साथ ही एक भरोसे से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं अगर इस तरह की खबरे बार बार आती हैं तो कंही न कंही कुछ गलत जरूर हो रहा है।
 
इस तरह Branded Product की जगह नकली प्रोडक्ट देना कितना उचित है। इस पर भारत सरकार को कोई कड़ा कदम उठाना चाहिए जिससे भारतीय उपभोग्ताओ को कोई नुक्सान न हो। 
 

2 thoughts on “Flipkart, Amazon India Sahit 46 Par Boya Ka Nakli Maal Bechne Ka Aroop”

Leave a Comment