Best Android Mobile Configuration

कुछ साल पहले, एक नया Android फ़ोन खरीदना आसान था। पहले बाजार में एक सीमित  Configuration के Android Mobile Phone उपलब्ध थे। आपको उन्ही में से कोई भी मोबाइल फ़ोन लेना पड़ता था। आज  बाजार ने बहुत सी नयी Companies हैं जो तरह तरह के Android Mobile Phone लेकर आ चुकी हैं। वर्तमान में एक बेहतरीन Configuration का फ़ोन होना जरुरी हो चुका है। आज Mobiles Phone हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। आज mobiles phone का इस्तेमाल हर जगह होने लगा है। आप Payment , Shopping , Booking , Banking ,Gaming, ऐसी कई अन्य सुविधाओं में एक Android Mobiles Phone का इस्तेमाल करते हैं। 

वर्तमान में बाजार में तरह तरह की best Configuration के फ़ोन भरे पड़े हैं। अब इतने सारे Android mobiles phone में से आपके लिए बेहतरीन मोबाइल चुनना कठिन हो गया है। आपको कौन सा mobile phone खरीदना चाहिए इसकी जानकारी आपको मिलेगी। आपके फोन का Configuration कैसा होना चाहिए ये आपको इस पोस्ट में पता चलेगा

A Strong Processor

प्रोसेसर आपके Smartphone  का दिमाग है। Processor यह निर्धारित करता है की आपके Phone की गेमिंग, फोटोग्राफी, स्टोरेज, कम्युनिकेशन और वेब ब्राउजिंग कैसी होगी। Processor आपके फोन की सभी गतिविधियों को निर्देशित करता है। जितना बेहतर प्रोसेसर होगा, आपका फोन उतना ही ज्यादा वर्कलोड हैंडल कर सकेगा।

Processor (जिसे चिपसेट या SoC कहा जाता है) को उसकी कार्य करने की छमता के आधार पर बांटा गया है। इनको ऑक्टा-कोर, हेक्सा-कोर और अन्य नामो से जाना जाता है। जिस Processo की core Value अधिक होगी वह आपको उतना ही बेहतर Performance देगा। आपके लिए कौन सा प्रोसेसर (Processor) सही है यह काफी हद तक आपके उपयोग पर निर्भर करता है। आप अपने Mobaile phone को खरीदने से पहले प्रोसेसर के प्रदर्शन का आंकलन कर सकते हैं।

Processor को उनकी गति से भी परिभाषित किया जाता है इनको  गिगाहर्ट्ज़ (GHz) में मापा जाता है। मल्टी-कोर प्रोसेसर के लिए कई GHz में बहुत से Processor मिल सकते हैं।  Snapdragon 845 चिपसेट में आठ Core होते हैं 2.8GHz Processor आपको बेहतरीन प्रदर्शन देता है। अधिक कोर वाले प्रोसेसर फोन की बैटरी की खपत को कम करते हैं। फ़ोन खरीदने से पहले आपको प्रोसेसर की core को जरूर देखना चाहिए।

6 GB RAM

RAM का उपयोग Multi Task के लिए किया जाता है। आपके पास जितनी अधिक रैम होगी, आपके फ़ोन पर मल्टीटास्क करना उतना ही आसान होगा। आप एक साथ कई App पर कार्य कर सकते हैं आप किसी App को बंद किये बिना अन्य APP पर कार्य कर सकते हैं। जब आप उन्हें फिर से खोलते हैं तो वे हर बार शुरू से लोड नहीं होंगे इससे आपके समय की बचत होगी। Samsung Galaxy S22 Ultra 5G अब तक की अधिक RAM आपको देता है।यह  2GB RAM  से लेकर  बड़े पैमाने पर 128 GB तक है। एक सामन्य यूजर के लिए  6GB RAM सबसे अच्छी performance देती है। इसकी मदद से आप एक साथ कई एक्टिविटी आसानी से कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं, संगीत स्ट्रीम कर सकते हैं और वेब ब्राउज़ कर सकते हैं और अन्य कार्य भी सब कुछ एक साथ कर सकते हैं।

128GB Storage

पहले से कहीं अधिक सामग्री आज ऑनलाइन पोस्ट की जाती है। हम मूवी, गेम, ऐप्स, डाक्यूमेंट्स , फ़ोटो, वीडियो और गाने डाउनलोड करते हैं। और यह सब हमारे Phone की स्टोरेज में save  होता है। आज Mobile Phones के कैमरे बेहतर हो रहे हैं, इसलिए फ़ोटो और वीडियो की साइज भी बढ़ रही है।

कुछ साल पहले, 32GB की इंटरनल स्टोरेज मानक थी। आज, हम देखते हैं कि कुछ मोबाइल फ़ोन्स 1TB तक के स्टोरेज के साथ आ रहे हैं। अधिकांश लोगों के लिए 128GB स्टोरेज पर्याप्त है।  यदि आप अपने फोन को बहुत लंबे समय तक उपयोग करते हैं तो 256GB स्टोरेज आपके लिए उपयुक्त है। अगर आपके  फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, तो यह और भी अच्छा है। माइक्रोएसडी कार्ड के इस्तेमाल से आप अपने फ़ोन की स्टोरेज छमता बढ़ा सकते हैं।

120Hz Refresh Rate Display

higher refresh rate

हमारे फ़ोन के डिस्प्ले भी समय के साथ बदल गए हैं और ये जितनाअच्छा होगा वह आपको उतनी अच्छी Display देगा। आज हम Mobile Phone के Display को सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं इसलिए इसका बेहतरीन होना आवश्यक है। 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले आपको अपने फ़ोन के  Display पर किये जाने वाले कार्य को गति प्रदान करता है। आपके Mobile Phone का display 120Hz रिफ्रेश रेट का होना बेहतर होगा।

Display

आपके बजट के आधार पर, Display अलग-अलग आते हैं। आपके लिए FHD रेजोल्यूशन, AMOLED Display बेहतरीन साबित होगा। AMOLED Display आपके फ़ोन में रंगो को अच्छी तरह दर्शाता है। Display और फ़ोन की स्क्रीन-टू-बॉडी का अनुपात 85% होना चाहिए। वर्तमान में Display पर ही पंच कैमरा कटआउट मिलता है जो एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है।

Fast Charging and Battery Life

हमारे फ़ोन में बैटरी सबसे महत्त्व पूर्ण पार्ट है। एक Smart Phone को अधिक बैटरी होना आवश्यक है Phone की बैटरी को mAh में नपा जाता है। किसी मोबाइल फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी होना आवश्यक है। कुछ फ़ोन 7000mAh बैटरी के साथ भी बाजार में उपलब्ध हैं जो आधिकतम है। Phone की बैटरी भी आपके उपयोग पर निर्भर करती है। मोबाइल फ़ोन का Software भी बैटरी की लाइफ सुनिश्चित करता है। यदी आप एक अनुकूल Operating system का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी काफी समय तक चलती है।

यदि आपको अपने फ़ोन को अधिक समय तक इस्तेमाल करते हैं तो आप फास्ट चार्जर सपोर्ट उपयोगी होगा। फास्ट चार्जर बहुत ही कम समय में आपकी बैटरी को चार्ज कर देता है। फास्ट चार्जर सपोर्ट से आप कम समय में चार्ज कर बैटरी को लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Best Cameras

Best Mobile Camera

वर्तमान में एक स्मार्टफ़ोन से फ़ोटोग्राफ़ी का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। लोग videos बनाके Social Media पर अपलोड करते हैं। इसके लिए आपके Android Phone के  कैमरे को उन्नत टेक्नोलॉजी का होना आवशयक है। आज मोबाइल कम्पनी कैमरे की संख्या को बढ़ने में लगी है। इनमे सामान्यतः 2 Megapixel से लेकर 64 Megapixel के कैमरे उसे किये जाते हैं। और सिर्फ Megapixel को बढ़ाना ग्राहक को आकर्षित करने का जरिया मात्र है।  ये जरूरी नहीं की अधिक Megapixel का कैमरा आपको बेस्ट पिक्चर आपको देगा। कुछ कैमरे आपके द्वारा  click की गयी Picture के वास्तविक रंग को बढाकर दिखते हैं। एक कम Megapixel का कैमरा भी आपको अच्छी और वास्तविक Picture आपको देता है। तो आपको ये जानना जरुरी है की आपको किस तरह के कैमरे वाले फ़ोन को लेना चाहिए।

एक अच्छे कैमरे की विषेशता कैमरे के Aperture और sensor पर निर्भर करती है। aperture कैमरे के लेंस के उस स्थान को कहते है जंहा से प्रकाश इमेज सेंसर तक पंहुचता है।Aperture लेंस के बीच में एक छेद नुमा आकर का होता जिसे आप लेन्स के बिच में देख सकते हैं। Aperture की Value जितनी अधिक होगी उतना ही प्रकाश इमेज Sensor तक पह्नुचता है। इमेज सेंसर तक जितना अधिक प्रकाश पहुंचेगा वह उतनी ही अच्छी  Image आपको देगा। इसलिए Mobile Phone को लेते समय उसके कैमरे के Aperture की जानकारी जरूर लें। 

अन्य महत्वपूर्ण Function of Android Mobile

Display की सुरक्षा –

मोबाइल फ़ोन का सबसे नाजुक पर महत्वपूर्ण पार्ट उसका Display होता है। अब Mobile phone के Display की सुरक्षा के लिए कई तरह के सुरक्षा Future आने लगे हैं। Display सुरक्षा के लिए Gorilla Glass शील्ड को चुन सकते हैं। आपके Phone इसमें Gorilla Glass शील्ड होना आवश्यक है। Gorilla Glass शील्ड प्रोटेक्शन आपके डिस्प्ले को टूटने से बचती है।

Best OS For Android Mobile Phones –

Android Operating System वर्तमान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है इसके नए Version में एंड्राइड 13 वर्तमान में सबसे अच्छी Performance देता है। इसके आलावा MIUI, ColorOS और FuntouchOS से बचने का प्रयास करें।

Water Resistance –

आज अधिकांश मोबाइल फ़ोन Water resistance function के साथ आ रहे है। Water resistance फ़ोन आपके phone को जल प्रतिरोधक बनता है। इसका मतलब यह नहीं की आप अपना फ़ोन पानी में डाल दे। Water resistance function आपके फ़ोन को काफी हद तक पानी से बचाव कर सकता है।

Headphone Jack –

आज बहुत से फ़ोन Headphone jack को phones से हटा रहे हैं। जो एक कमी के रूप में देखा जाता है। फोन में यदि Headphone jack नहीं होता तो आपको Bluetooth Headphone लेना आवश्यक हो जाता है। इसलिए आपके Phone में Headphone jack होना आवश्यक हो जाता है।

ये कुछ खास Features हैं जिनको आप नया फ़ोन लेते समय ध्यान रख कर आप अपना Best Mobile Phone चुन सकते हैं।

1 thought on “Best Android Mobile Configuration”

Leave a Comment