WhatsApp Trending Sticker Wishes for Upcoming Festivals

WhatsApp Sticker  से Wishes भेजने के Trending तरीके 

WhatsApp एक ऐसा साधन बन गया है, जिसका उपयोग Festivals में शुभ कामनाये देने में सबसे अधिक किया जाता है। ऐसे कई Festivals और Occasion हैं जैसे जन्मदिन, होली दीवाली, 25 दिसम्बर  “Merry Christmas” और “New Year 2023″। सही समय पर इन Festivals और Occasion पर Wishes का आदान प्रदान शुरू हो जाता है। लोग तरह तरह की Wishes अपने मित्रो और परिवार को देते हैं। जो हमारे रिस्तो को मधुर बनाये रखता है अब आपको किस तरह का Massage भेजना है ये आप पर निर्भर करता है।

Must Read –Dark Web kyaa Hai How To Inter In Dark Web ?

अगर आप WhatsApp पर नये तरीके Sticker का इस्तेमाल करकेसे Wishes भेजते हैं तो लोग इसको याद रखते हैं।  नए तरीके से आप WhatsApp पर दोस्तों और जानने वालो को Wishes भेज सकते हैं। WhatsApp शुभकामनायें भेजने के लिए आपको Sticker बनाने होंगे ये Sticker कैसे बनाये जाते हैं। इस पोस्ट में इस नये तरीके को विस्तार से आपको बताया गया है। इस नये तरह से Wishes भेजने पर आप आपके दोस्तों को Surprise दे सकते हैं।

WhatsApp Sticker

WhatsApp Sticker वो इमेज होती हैं जिनका बैक ग्राउंड हटा दिया जाता है और सिर्फ इमेज ही दिखाई देती है। ये सारी चीजे आपको आगे पता लगने वाली है। 

आपने अपने WhatsApp पर PNG फॉर्मेट में Sticker देखे होंगे जिनमे बैक ग्राउंड नहीं होता। अगर इस नये साल में आप अपने फोटो या किसी Trending Image का Sticker बना कर दोस्तों को शेयर करना चाहते हैं तो आज मै आपको पूरा Process बताने वाला हूँ।आप थोड़ा सा ध्यान देंगे तो किसी भी इमेज का स्टिकर बना सकते हैं। इसके लिए आपको दो छोटे से Apps फ़ोन में इंस्टाल करने होंगे जो हैं। .
  • Background Eraser 

background-eraser
  • Personal sticker for WhatsApp

personal-sticker-for-whatsApp

WhatsApp Sticker या अपने इमेज का Sticker बनाने के लिए आपको अपने फ़ोन के play store पर जाना होगा। Play Store पर आपको सबसे पहले सर्च करना होगा (Background Eraser) और इस छोटे से टूल को अपने फ़ोन में इंस्टाल करना है। इसके बाद आपको एक और APP (Personal Sticker for WhatsApp) भी इंस्टाल करना है। दोनों APP इनस्टॉल करने के बाद अब आप किसी भी इमेज का Sticker  बनाने के लिए तैयार हैं।

WhatsApp Sticker बनाने के लिए आपको सबसे पहले वे इमेज या अपना फोटा गैलरी में रखना होगा, जिसका स्टिकर बना कर आप भेजना चाहते हैं। अब सबसे पहले आपको Background Eraser app को ओपन करना होगा जो अपने इंस्टाल किया था। Background Eraser को ओपन करने के बाद Load a Photo के option को tab करना होगा। अब आपकी गैलरी खुल जाएगी जिसमे आपको Image’s दिखेंगी,आपको वो इमेज सलेक्ट करनी होंगी जिनका स्टिकर आपको बनाना है। 

Background Eraser

Background
Background Erase

मेज चुन लेने के बाद आपको निचे Magic ऑप्शन दिखेगा उसको सलेक्ट करने के बाद आप इमेज के Background को Erase करना है। आप बहुत ही आसानी से Background Erase कर पाएंगे।

आप को जो भी इमेज को Sticker बनाना है उसका Background erase करना है और उसको सेवे कर देना है। इसी प्रकार आपको कम से कम तीन इमेज का बैकग्राउंड हटा कर सेव कर लेना है।अब आपके दिमाग में ये बात आएगी की तीन इमेज का बैक ग्राउंड क्न्यो हटा कर शेव करना है। तो ये आपको आगे पता चल जायेगा बस आप एक नहीं कम से कम तीन इमेज का Background हटा कर शेव कर लें।  

Personal Sticker for Whats App

personal- sticker
Personal Sticker for WhatsApp

अब इसके बाद आपको Personal Sticker for WhatsApp खोलना होगा, आप को प्लस (+) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। प्लस (+) के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको वो इमेज दिखेंगे जिनका बैकग्राउंड अपने erase किया था। इन images को आपको select करना होगा,यंहा आपको तीन बैक ग्राउंड इमेज सलेक्ट कर के ही सेव का ऑप्शन दिखेगा। ये।

बात आपको ऊपर ही बता चुका हूँ की आपको तीन इमेज बैकग्राउंड हटा कर शेव करनी हैं जो यंहा काम आएगी।और आप इसको सेव कर दें,अब ये इमेज Personal Sticker for WhatsApp पर ऐड हो जाएंगी। 

WhatsApp sticker
अब आपको अपने WhatsApp पर जाना है, जिसको आप Massage में Sticker  भेजना चाहते हैं उसको सलेक्ट करना है। आपको इमोजी पर क्लिक करना है। अब आपको WhatsApp के निचे Sticker ऐड करने की टैब दिखेगी, इसको सलेक्ट कर आप अपना बनाया इमेज Sticker चुन सकते हैं। 

अब आप अपने बनाये Sticker को आसानी से किसी को भी भेज सकते हैं। और आपके अपने दोस्त इसको देख एक नया अनुभव महसूस करेंगे और आपके Massage को पसंद करेंगे। इस तरह के Sticker Massage उनको देखने को नहीं मिले होंगे।

3 thoughts on “WhatsApp Trending Sticker Wishes for Upcoming Festivals”

Leave a Comment