धन की कमी को दूर करने के लिए करें ये उपाय | Ways to overcome money shortage

धन की कमी को दूर करने के उपाय

अपने हमने सभी ने अपने बड़े बुजुर्गो को दीवाली कई तरह के टोटके या उपाए करते जरूर देखा होगा और जिन लोगो ने नहीं देखा है तो वे इस वीडियो के बाद जान जायेंगे। दीवाली की रात्रि अमावस्या की रात होती है और अमावस्या की रात को किये जाने वाले तंत्रों का असर भी होता है बहुत से तांत्रिकऔर पुजारी इस अमावस्या की रात तंत्र साधना भी करते हैं। तो कौन सा टोटका या तंत्र हमें किस प्रकार लाभ पहुंचाएगा।  

दीपावली की रात श्रेष्ठ मुहूर्त में महालक्ष्मी का पूजन करें। पूजन में तेज सुगंध वाली अगरबत्ती, धूप, इत्र, अष्टगंध का प्रयोग करें। लाल चंदन का भी उपयोग करें। इस संबंध में मान्यता है कि तेज सुगंध से लक्ष्मी हमारे घर पर कृपा बरसाती हैं।

दीपावली की रात करें पूजन

दीपावली की रात को अशोक वृक्ष के नीचे घी का दीपक लगाएं एवं वृक्ष का पूजन करें। अगले दिन उस वृक्ष की जड़ लेकर आएं तथा तिजोरी में रखें। इस उपाय से धन की कमी नहीं होती । पांच जोड़ी गोमती चक्र को लाल वस्त्र में बांधकर घर की चौखट के ऊपर बांधने से धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता बाहर चली जाती है। मां लक्ष्मी घर में आती हैं। 

घी का दीपक जलाएं

दीपावली पर घी का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। किसी हनुमान मंदिर जाकर दीपक भी जला सकते हैं। रात को सोने से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और घर लौटकर आ जाएं। ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें। दीपावली के दिन अशोक के पेड़ के पत्तों को घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी।

कौडियों का पूजा में उपयोग करें

कभी भी किसी भी बुजुर्ग इंसान का अपमान नहीं करना चाहिए और दीपावली के दिन विशेष रूप से उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद ग्रहण करें। ऐसा करने पर बड़ी-बड़ी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां भी रखनी चाहिए। ये कौडिय़ा पूजन में रखने से महालक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती हैं। आपकी धन संबंधी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

बड़ा घी का दीपक जलाएं

दीपावली की रात लक्ष्मी पूजा करते समय एक थोड़ा बड़ा घी का दीपक जलाएं, जिसमें नौ बत्तियां लगाई जा सके। सभी 9 बत्तियां जलाएं और लक्ष्मी पूजा करें।
दीपावली की रात में लक्ष्मी पूजन के साथ ही अपनी दुकान, कम्प्यूटर आदि ऐसी चीजों की भी पूजा करें, जो आपकी कमाई का साधन हैं।

सुहागन स्त्री को सुहाग की सामग्री दान करें

दीपावली के दिन घर से निकलते ही यदि कोई सुहागन स्त्री लाल रंग की पारंपरिक ड्रेस में दिख जाए तो समझ लें आप पर महालक्ष्मी की कृपा होने वाली है। यह एक शुभ शकुन है। ऐसा होने पर किसी जरूरतमंद सुहागन स्त्री को सुहाग की सामग्री दान करें।

लक्ष्मी और कुबेर देव का पूजन करें

दीपावली की रात में लक्ष्मी और कुबेर देव का पूजन करें महालक्ष्मी के पूजन में गोमती चक्र भी रखना चाहिए। गोमती चक्र भी घर में धन संबंधी लाभ दिलाता है। पूजा में लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र और श्रीयंत्र रखना चाहिए। दीपावली पर लक्ष्मी का पूजन करने के लिए स्थिर लग्न श्रेष्ठ माना जाता है। इस लग्न में पूजा करने पर महालक्ष्मी स्थाई रूप से घर में निवास करती हैं।

दीवाली पर पीपल का पौधा लगायें

दीवाली पर आप पीपल का पौधा भी लगा सकते हैं शास्त्रों के अनुसार एक पीपल का पौधा लगाने वाले व्यक्ति को जीवन में किसी भी प्रकार को कोई दुख नहीं सताता है। उस इंसान को कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है। पीपल का पौधा लगाने के बाद उसे नियमित रूप से जल अर्पित करना चाहिए। जैसे-जैसे यह वृक्ष बड़ा होगा आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती जाएगी, धन बढ़ता जाएगा। पीपल के बड़े होने तक इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए तभी आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त होंगे।

शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं

राम रक्षा स्तोत्र या हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ भी किया जा सकता है। किसी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए। खंडित चावल शिवलिंग पर चढ़ाना नहीं चाहिए।

दीवाली पर कुछ मुख्य उपाए करें

  • दीपावली की रात अपने घर के आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं। ध्यान रखें दीपक लगाकर चुपचाप अपने घर लौट आए, पीछे पलटकर न देखें।
  • यदि संभव हो सके तो दीपावली की देर रात तक घर का मुख्य दरवाजा खुला रखें। ऐसा माना जाता है कि दिवाली की रात में महालक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं।
  • दीपावली की रात में हल्दी की 11 गांठ लें। इन्हें पीले कपड़े में बांध लें। घर के पूजन कक्ष में लक्ष्मी-गणेश के फोटो के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद पीले कपड़े में बंधी हुई हल्दी की गांठों को निकालें और धन के स्थान में रख दें।
  • महालक्ष्मी को तुलसी के पत्ते भी चढ़ाने चाहिए। लक्ष्मी पूजन के समय एक नारियल लें और उस पर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि अर्पित करें और उसे भी पूजा में रखें।
  • दीपावली के दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए। पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से करें। जब झाड़ू का काम न हो तो उसे छिपाकर रखना चाहिए। इस दिन अमावस्या रहती है और इस तिथि पर पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने पर शनि के दोष और कालसर्प दोष समाप्त हो जाते हैं।
  • दीपावली के दिन 3 अभिमंत्रित गोमती चक्र, 3 पीली कौडिय़ां और 3 हल्दी गांठों को एक पीले कपड़ें में बांधें। इसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रखें। धन लाभ के योग बनने लगेंगे।
  • दीपावली पर श्रीयंत्र के सामने अगरबत्ती व दीपक लगाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठें। फिर श्रीयंत्र का पूजन करें और कमलगट्टे की माला से महालक्ष्मी के मंत्र का जप करें।
  • दीपावली के दिन किसी भी मंदिर में झाड़ू का दान करें। यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें।
  • दीपावली के दिन घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। द्वार के दोनों ओर कुमकुम से ही शुभ-लाभ लिखें।
  • दीपावली के दिन श्वेतार्क गणेश की प्रतिमा घर में लाएंगे तो हमेशा बरकत बनी रहेगी। परिवार के सदस्यों को पैसों की कमी नहीं आएगी।
  • दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ भी रखें। पूजन पूर्ण होने पर हल्दी की गांठ को घर में उस स्थान पर रखें, जहां धन रखा जाता है।
  • दीपावली के दिन यदि संभव हो सके तो इस दिन किसी तालाब या नदी में मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं। शास्त्रों के अनुसार इस पुण्य कर्म से बड़े-बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं।
  • घर में स्थित तुलसी के पौधे के पास दीपावली की रात में दीपक जलाएं। तुलसी को वस्त्र अर्पित करें। कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।
  • दीपावली पर सुबह-सुबह शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल अर्पित करें।

महालक्ष्मी के ऐसे चित्र का पूजन करें, जिसमें लक्ष्मी अपने स्वामी भगवान विष्णु के पैरों के पास बैठी हैं। ऐसे चित्र का पूजन करने पर देवी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं।

ज्‍योत‍िष में बताये गए उपाय

धन की देवी लक्ष्‍मी को खुश करने के ल‍िए यूं तो ज्‍योत‍िष में कई उपाय बताये गए हैं. ज‍िनका प्रयोग कभी भी क‍िया जा सकता है. लेक‍िन धन वृद्धि के ल‍िए कुछ ऐसे ही प्राचीन टोटके हैं ज‍जिन्हें केवल खास अवसरों पर ही क‍िया जाता है. कुछ खास दिन होते हैं जब इन उपायों को किया जाता है. उन्हीं में एक खास दिन है दिवाली का दिन. ये दिन साधना का माना जाता है. ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में इस दिन को बहुत खास माना गया है. दिवाली के दिन किए जाने वाले कुछ टोटके अपनाकर मुश्किलों से निजात पा सकते हैं.

दीवाली पर किये जाने वाले उपाए (टोटके) जिनको करने से जीवन में बड़ा फायदा मिल सकता है.

  • पीपल के नीचे दिवाली की शाम को साबुत उड़द, दही और सिन्दूर पीपल की जड़ में रखें. पेड़ के नीचे एक दीपक भी जलाएं. ऐसा कहा जाता है कि इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी.
  • दिवाली के दिन आप पीपल का पत्ता लें और उस पर कुमकुम लगाएं और लड्डू रखकर हनुमान जी का भोग लगा दें.ऐसा करने से आपकी बहुत सी परेशानियां दूर हो जाएगी.
  • दीपावली की रात उल्लू की तस्वीर तिजोरी पर लगाएं. उल्लू लक्ष्मी का वाहन होता है. और हर पूर्णिमा को पीपल के चक्कर लगाता है जहां लक्ष्मी वास करती हैं ऐसा करने से माँ लछमी खुश होती हैं और धन की वर्षा करती हैं ।
  • दीवाली पर पूजा में पीले रंग की कौड़ियों का इस्तेमाल करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए दीपावली पूजन के समय एकाक्षी नारियल की भी पूजा करें.
  • दीवाली पर मध्य रात्रि के बाद घर में घंटी या अनाज साफ करने वाले शूप को जोर से बजायें. तंत्र शास्त्र में कहा गया है कि इससे नकारात्म शक्तियाँ और दरिद्रता घर में नहीं ठहरती. घर में सुख शांति बनी रहती है.

चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर करें आरतीघर में सुख समृद्धि लाने के लिए भी बहुत ही अचूक उपाय बताया गया है. दीपावली की रात चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर देवी लक्ष्मी की आरती करें.

ये कुछ महत्त्वपूर्ण उपाय हैं जिनको लेकर मान्यता है,की ये उपाय करने से मनुष्य को धनलाभ होता है और जीवन से दरिद्रता दूर हो जाती है।

ये भी पढ़े –

भगवान राम का अयोध्या में स्वागत

श्रीमद भगवद गीता और श्री कृष्ण के उपदेश

Leave a Comment