Big Fraud In The Name Of Fake Astrology

स्वामी विवेकानंद ने कहा था की ज्योतिष Astrology में विश्वाश करने वाले दिमाग से बीमार होते हैं। ऐसे लोगो को डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

Astrologer

ज्योतिष (Astrology) और ज्योतिषी (Astrologer) से आपका पाल पड़ा होगा। और आप अच्छी तरह जानते होंगे की ये क्या करते हैं। अगर आप नही जानते तो मैं आपको बताता हूँ ये आपका काल्पनिक भविष्य बताते हैं, जिसमे कुछ भी सच नही होता। मुझे नही पता की आप ज्योतिष (Astrology) में विश्वास करते हैं या नही, लेकिन आज मैं आपको जो बताऊंगा उसको जानने के बाद आप हैरान तो जरूर होंगे।

भारत के वैज्ञानिक डॉ. वेंकट रमा रमन कृष्णन जिन्होंने Chemistry में नोबेल पुरस्कार जीता था उन्होंने कहा था की सूर्य या गृह किसी भी तरह ब्रह्मांड मे घूमे इसका कोई भी असर इंसानो पर नही पड़ता।

ज्योतिषी वह व्यक्ति होता है जो 100 मे से 99 बाते झूटी बताता है और 1 बात गलती से सच हो जाती है और इंसान उस एक बात के सामने बाकी 99 बातें भूल जाता है आज के समय में जो ज्योतिष का ज्ञान रखते हैं ऐसे ज्योतिषाचार्य बहुत कम हैं।

वो भी अपनी भविष्यवाणी Astrology को 100 % सही नहीं मानते, और दूसरी ओर फर्जी ज्योतिषी लोगो को बेफकूफ बनाकर उनको ठगते हैं। और कुछ तो पूरे संसार को डरा कर रख देते हैं।  

भविष्य वक्ता Astrologers

आज की इस पोस्ट में हम हमारे देश के साथ विश्व में फैले ज्योतिषी (Astrologers) और भविष्य वक्ताओं के बारे में खुलाशा करेंगे। 

कोई व्यक्ति ज्योतिषी के पास कब जाता है जब उसके साथ कुछ अच्छा नहीं होता और परेशानियां उसको घेर लेती हैं। जब वह किसी ज्योतिषी के पास जाता है तो वे ये बात पहले ही जनता है की यह व्यक्ति दुखी है। अब ज्योतिषी अपना खेल शुरू करते हैं उसके दुःख में नमक मिर्च लगा कर उसको बताते हैं।

व्यक्ति समझता है इसको तो पहले से ही सब पता है तो ये इसका निवारण भी करेंगे। यही सोच व्यक्ति जाल में फस जाता है, आप ही बताइये कोई व्यक्ति डॉक्टर के पास कब जाता है जब वह बीमार होता है अगर डॉक्टर आपसे कहे आप बीमार हो तो आप उसको ज्योतिषी क्यों नहीं मानते ? ज्योतिषी (Astrologers) भविष्य को सुधारने तक की बात करते हैं और खुद उनका भविष्य Astrology उनको पता नहीं होता।

अब मैं नीचे कुछ बाते लिखता हूँ जिन्हे आप खुद से जोड़ कर महसूस करिये उसके बाद आप मुझे भी ज्योत्षी (Astrologers) बताने लगेंगे।

  • आप मेहनती तो बहुत हैं पर लोग आपको अवशर नहीं देते कुछ करने का अगर आपको अवसर मिले तो आप बहुत बड़ा काम भविष्य में कर सकते हैं। 
  • लोग आपको आगे बढ़ता देखना नहीं चाहते और इस वजह से आपके काम में बाधा होती है। 
  • आप का व्यक्तित्व सब से अलग है आप दुसरो से बहुत अच्छा कर सकते हैं 
  • आप करना तो बहुत कुछ चाहते पर आपके पास समय नहीं 
  • आप बहुत बुद्धिमान हैं पर आप ये दर्शाते नहीं 

अब इन बातो से कम से कम 85% लोग खुद को जोड़ लेंगे, आपको भी लगेगा ऐसा मेरे साथ होता है। ये कुछ ऐसी बाते हैं जो सब के साथ होती हैं, आप सफल हो या असफल इन बातो का दोनों पर बराबर असर होता है। कुछ ऐसा जाल ज्योत्षी और भविष्य बताने वाले करते हैं वे आपके दिमाग से खेलते हैं। 

 

एक ज्योतिषी एक इंसान के दिमाग से खेलता है

आज तक ना जाने कितनी भविष्यवाणी Astrology गलत साबित हुयी, पर इंसान इनको सुन डर जरूर गया। अभी हाल में T20 वर्ड कप में जब इंडिया इग्लैंड से बुरी तरह हरी थी, उससे पहले एक न्यूज़ टीवी शो ABP News पर 11 ज्योतषियो को बुलाया गया था। और शो का नाम था “11 ज्योत्षी आएंगे और हम world cup लाएंगे”। इस डिबेट का विषय था इंडिया इंग्लॅण्ड से सेमि फ़ाइनल में हारेगा या जीतेगा।

Astrological Predictions

अब इन 11 ज्योतषियो ने कुछ एसी भविष्यवाणियां (Astrological Predictions) की जिसे सुन आप हैरान जरूर होंगे। इनमे से 11 में से 9 ज्योतषियो का कहना था की हमारा देश 100 % जीतेगा हारने की कोई वजह नहीं, उनके अनुसार भारत की टीम के गृह नछत्र बहुत ही अच्छे चल रहे थे। बाकि बचे दो ज्योतषियो का कहना था की इंग्लॅण्ड और भारत का मैच कांटे की टक्कर का होगा पर जीतेगा सिर्फ भारत।

अब अगर आप क्रिकेट में इंट्रेस्ट रखते हैं, तो आपको पता होगा हमारा देश 168 रन ही बना सका,और इंग्लॅण्ड ने बिना कोई विकेट खोए 16 ओवर्स में इस टारगेट को पूरा कर दिया। इस सेमि फ़ाइनल में भारत बहुत बुरी तरह हरा पूरा गेम एक तरफ़ा रहा। वे 11 ज्योतिषी Astrology और उनका (Astrological Predictions) पूरी तरह फेल हो गया।

 इस हार के बाद गिनीस वर्ड रिकॉर्ड की टीम ने भारत की मजाक बना कर ट्वविटर पर पूछा की क्या ये आज तक की सबसे आसान हार थी। 

क्रिकेट में जीत और हार चलती रहती है। पर इतना गलत Prediction पहलीबार नहीं हुआ।. इससे पहले भी विश्व मे जाने माने कई ज्योतिषी (Astrologers) की भविष्यवाणियां (Predictions) गलत होती आयी हैं, पर लोगो को इन बातो से कोई फर्क नही पड़ता। 

प्रसिद्ध ज्योतिषी (Astrologer)

चलिए अब बात करते हैं हमारे हमारे देश के कुछ प्रसिद्ध ज्योतिषी (Astrologer) के बारे मे, बेजान दरुवाला इनको हमारे देश मे कौन नही जनता। इन्होंने और इनके साथ और भी कई ज्योतषियो ने कोरोना के बीच अलग अलग तारीखे दी, और कहा की इस तारीख से कोरोना ख़तम हो जाएगा।

पर इन तारीखों का कोरोना पर कोई असर नहीं हुआ। और आप सभी जानते होंगे उसके बाद कोरोना ने कितनी जाने ली। अब इसे ज्योतिष को मानने वाले क्या कहेंगे। इसके अलावा बहुत से छोटे बड़े astrologer सामने आये किसी ने कहा कोरोना मार्च मे खतम होगा, किसी ने कहा सितम्बर मे तो किसी ने जो मन मे आया वो तारीख बता दी।

पर किसी की भविष्यवाणी (Prediction) सही साबित नहीं हुयी। लोग मरते रहे और ज्योतिषी (Astrologer) TV Channels पर पैसा बनाते रहे। 

Must Read – क्या हम पूरे ब्रह्मांड में अकेले जीवित प्राणी हैं?

गुरुत्वाकृष्ण मनुष्य के उपर प्रभाव डालता

एक खास बात जो ये लोग बताते हैं वो गृह, चंद्रमा और सूर्य के बारे मे है। इनका कहना है की गृहों, चंद्रमा और सूर्य का गुरुत्वाकृष्ण मनुष्य के उपर प्रभाव डालता है। आपको बता दू की बड़े द्रव्यमान के पिंड एक दूसरे पर अपना बल लगा कर आपस मे एक दूसरे को अपनी तरफ खीचते हैं। इसी को हम गुरुत्वाकर्षण बल (Gravity) कहते हैं

हम जानते हैं की समुद्र मे High Tide और Low Tide जिसे हिंदी में ज्वार भाटा भी कहा जाता है, चंद्रमा के ग्रेविटी के कारण आती है। जिसका असर समुद्र के किनारों पर साफ दिखाई पड़ता है। पर हर मनुष्य पर किसी भी गृह, चन्द्रमा, या सूर्य का गुरुत्वाकर्षण अलग अलग होगा ये समझ से बाहर की बात है।

 

हमारे विष्व इतिहास मे ऐसे महान ज्योतिषी (Astrologer) हुए जिनकी बड़ी बड़ी भविष्यवाणियां (Predictions) गलत साबित हुई हैं। आइये कुछ ऐसे ही महान ज्योतिषी (Astrologer) और उनकी भविष्यवाणियां (Predictions) को जानते हैं 

1499 में जर्मनी के एक विख्यात गणितज्ञ और ज्योतिषी “Johannes Stoofler” ने अपने ज्योतिष से बताया था, की 20 फरवरी 1524 को दुनिया एक बाढ़ की वजह से खतम हो जायेगी पर ऐसा कुछ भी नही हुआ।

 

एक महान Christian Numerologist “David Meade” ने बताया था की एक बड़ा गृह पृथ्वी से टकरायेगा और 23 सितंबर 2017 को दुनिया खतम हो जायेगी ये भी गलत साबित हुआ।

अमेरिका के संत

एक अमेरिका के संत Horold Camping ने कहा था की दुनिया 21 मई 2011 को खत्म हो जायेगी। उन्होंने अपनी इस भविष्यवाणी के 5000 पोस्टर अमेरिका मे लगवा दिये थे। जब इस दिन कुछ भी नही हुआ तो उन्होंने अपनी इस भविष्यवाणी की तारीख को आगे बढ़ा कर अक्टूबर 2011 कर दिया। अब इस तारीख पर भी कुछ नही हुआ तो उन्होंने अपनी भलाई अपना मुह बंद करने मे ही समझी थी। 

इसी तरह 2009 और 2010 के बीच एक अफ़हा फैली, जिसमे 5125 सालों से चले आ रहे “माया सभ्यता” के कैलेंडर जो 21 दिसबर 2012 को खत्म हो रहा था। तब ज्योतषियो (Astrologers) ने अफवाह फैलाई की 21 दिसंबर 2012 को दुनिया खतम हो जायेगी। इसी घटना को लेकर 20 देशो मे 16 हजार लोगो पर सर्वे भी किया गया तो हर 10 लोगों मे से 8 लोगो ने इस पर भरोसा कर लिया था। 

आदमी इन बातों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेता है।

गजब की बात ये है की आम आदमी इन बातों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेता है। पर ऐसा क्यों होता है की लोग इन बातो पर भरोसा कर लेते हैं। जब की विज्ञान मे भविष्यवाणी को लेकर कोई जगह नही है। इनको छोड़ भी दिया जाए तो जिसने भी High School तक पढाई की है वो इन बातों को अच्छी तरह समझ सकता है।

कोई गुरुत्व बल कैसे बता सकता है की आपको नौकरी मिलेगी या नही, आपकी शादी होगी या नही आप कभी पैसे वाले बनेंगे या नही। 

Must Read – सेवा सप्तहा (Seva Saptah) क्या है?

1 thought on “Big Fraud In The Name Of Fake Astrology”

Leave a Comment