यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका (America) में (Zombies) बनाने वाली ड्रग Drugs
यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका (America) ये नहीं चाहता है की इस बात के बारे में दुनिया को पता चले। दुनिया का सबसे बड़ा सुपर पावर यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका (America) जिसके सामने बड़े बड़े देश घुटने टेक देते हैं।
आज वो एक छोटी सी बोतल के सामने घुटने टेक रहा है। ये छोटी सी बोतल इतनी खतरनाक है कि लोग रियल लाइफ में ज़ॉम्बीज़ (Zombies) बनते जा रहे हैं और पूरी सिटी ऐसे ज़ॉम्बीज़ (Zombies) से भरी पड़ी हैं।
एक छोटी सी बोतल ज़ोम्बिज (Zombies) में इंसान को बदलने के लिए जिम्मेदार है। यह सिलसिला यू एस ए के पेन्सिलवेनिया स्टेट के फिलाडल्फिया शहर से शुरू हुआ था। फिर धीरे धीरे ये यू एस ए के 50 राज्यों में से 48 राज्यों में फैल गया।
अब ये यू एस ए के बाद यूके और यूरोप में भी फैल रहा है। यहाँ तक कि हमारे देश के पंजाब से भी ज़ॉम्बीज़ बनने के उदहारण सामने आ रहे हैं ।
अमेरिका (America) में तेज़ी से बढ़ा रहा ड्रग (Drugs) का कारोबार
तो ये छोटी बोतल आखिर है क्या और कैसे सुपर पॉवर्स इसके कंट्रोल में होते हुए नजर आ रहे हैं और लोग आखिर इससे बच क्यों नहीं पा रहे है? क्या यह एक साजिस है दुनिया को अपने कंट्रोल में लाने की ?
चलिए जानने की कोशिश करते हैं यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका के पेन्सिलवेनिया स्टेट के फिलाडल्फिया शहर में आप जैसे ही प्रवेश करोगे तो एंट्री के साथ ही आपको बहुत तेज बदबू आएगी और ये बदबू पूरे शहर में फैली हुई है।
शहर का कोई भी कोना इस बदबू से नहीं बचा है। ये बदबू होती है ड्रग्स की, सीवेज की, गार्बेज की और कभी कभी तो सड़े हुए मांस की।
Xylazine,Fentanyl ड्रैग (Drugs) से बिगड़े अमेरिका (America) के हालात
जैसे जैसे आप शहर में प्रवेश करते जाओगे। आप को डर महसूस होने लगेगा क्योंकि यहाँ के जो शॉपस होते है उसमें आपको कुछ खास चीजें दिखाई नहीं पड़ेगी। सड़कों पर हर तरफ आपको कूड़ा कर्कट बिखरा हुआ मिलेगा।
सड़कों पर हर तरफ आपको ओरेंज कैप और सिरिंज नजर आएँगे। इन सिरिंज की मात्रा का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो की आप का हर चौथा पांचवां पैर इन ओरेंज कैप और सिरिंज पर पड़ेगा।
आपको ऐसे लोग देखेंगे जो सड़कों के ऊपर फ्रीज़ हो चूके हैं या फिर बहुत ही अजीब ढंग से बर्ताव कर रहे हैं और ये जीतने भी लोग आप को दिखेंगे ये सब के सब ड्रग्स के चपेट में है।
ज़ोम्बिज (Zombies) बनाने वाली ड्रग (Xylazine, Fentanyl)
Xylazine, Fentanyl ड्रग को ये लोग लोकल लैंग्वेज में बोलते हैं ट्रैंक ये ट्रैंक दो ड्रग्स को मिक्स करने से बनता है। जाइलाजीन और फैंटाइलिन (Xylazine, Fentanyl) फैंटाइलिन एक सिंथेटिक ओपियॉड (Opioid) है। इसका मतलब की ये एक नशीला पदार्थ है।
जिसको यूज़ किया जाता है पेन रिलीफ के लिए। जिस प्रकार से आप पेन किलर खाते हो अपने दर्द को कम करने के लिए ठीक उसी प्रकार से फैंटाइलिन (Fentanyl) को यूज़ किया जाता है।
बस फर्क ये होता है की फैंटाइलिन (Fentanyl) बहुत ज्यादा पॉवरफुल होता है और बहुत ज्यादा नशीला होता है। बहुत ज्यादा नशीला मतलब बहुत ही ज्यादा नशीला। ये हेरोइन से 50 गुना पावरफुल होता है ये ज़ॉम्बीज़ (Zombies) बन चूके लोग जो दिखाई देते हैं इसी फैंटाइलिन (Fentanyl) का इस्तेमाल करते हैं।
Xylazine,और Fentanyl ड्रग का सस्ता नसा
इनमें से कुछ लोग जिनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी हैं, ये फैंटाइलिन (Fentanyl) का ही इस्तेमाल करते हैं। फैंटाइलिन (Fentanyl) और जाइलाजीन (Xylazine) जिनका मिक्सचर का इस्तेमाल वेटरनरी डॉक्टर्स के द्वारा तब किया जाता है जब किसी जानवर को बेहोश या शांत करना होता है।
ये जाइलाजीन (Xylazine) ड्रग जानवरो पे यूज़ करने के लिए बनाया गया था, इसको ह्यूमन्स के लिए नहीं बनाया गया। अब जो लोकल ड्रग डीलर्स होते हैं वो फैंटाइलिन और जाइलाजीन (Xylazine) को मिक्स करके लोगों को बेंच देते हैं।
क्योंकि फैंटाइलिन (Fentanyl) और जाइलाजीन (Xylazine) का जो मिक्सर होता है वो हिरोइन से बहुत ज्यादा सस्ता होता है।सस्ते रेट होने के साथ साथ इसका जो नशा होता है वो 50 गुना ज्यादा होता है और इस कारण से लोग इसे आसानी से खरीद लेते हैं।
कितना भयानक है Xylazine,और Fentanyl Drugs
इससे भी डरावनी बात यह है कि इसका कोई भी ऐन्टीडोड (Antidote) मौजूद नहीं है। तो जो लोग भी इसको एक बार ले लेते हैं उनको इस ड्रग का ऐडिक्शन हो जाता है। वो इसे छोड़ नहीं पाते हैं।
अगर वो इसे छोड़ने की कोशिश करते हैं तो उन्हें सर दर्द, फीवर, और ब्लडी विज़न होने लगता है। जैसे ही ये वापस इसे अपने शरीर में इंजेक्ट करते हैं तो इनके साथ वही होता है जो कि जॉम्बीज़ (Zombies) बने लोगों के साथ हो रहा है।
ये जिंदा लाश और रियल लाइफ ज़ोम्बिस (Zombies) बन जाते हैं। धीरे धीरे इसका जो ओवर्डोस होता है वो इनके मसल्स को ही खाने लगता है। उनके शरीर में बड़े बड़े घाव हो जाते हैं।
ये घाव इतने ज्यादा गहरे होते हैं की इनकी हड्डी तक नजर आती रहती हैं। कई बार इनकी जो बॉडी के पार्ट्स होते हैं उनको काटकर अलग करना पड़ता है।
Xylazine, Fentanyl को Drugs के रूप में क्यों लिया जाता है ?
तो सवाल ये उठता है कि जब लोग जानते हैं की फैंटाइलिन (Fentanyl) और जाइलाजीन (Xylazine) जिनके मिक्सचर से ये सब कुछ होता है तो लोग इसे लेते क्यों हैं।
वे लोग जो ड्रग्स या हेरोइन और बाकी ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं उन्हें ये पता ही नहीं होता है कि उनके ड्रग्स में फैंटाइलिन और जाइलाजीन मिक्स किया हुआ है।
जो लोकल ड्रग डीलर्स होते हैं। वो सस्ते होने के कारण फैंटाइलिन और जाइलाजीन को हिरोइन में मिक्स कर देते हैं। फिर वो ड्रग एडिक्ट वापिस उस व्यक्ति के पास आता है और वापस से इसी ड्रग को खरीदता है।
जब किसी व्यक्ति के पास पैसे नहीं बचते हैं तो वो ड्रग डीलर से पूछते हैं की क्या तुम्हारे पास कोई सस्ता अल्टरनेटिव है? तो ड्रग डीलर उसे फैंटाइलिन और जाइलाजीन के बारे में बताता है उसके बाद वो व्यक्ति फैंटाइलिन और जाइलाजीन को इस्तेमाल करता है और फिर एक जॉम्बी ड्रग एडिक्ट बन जाता है।
USA की सरकार इसे कंट्रोल नहीं कर पा रही है।
इसके साथ बाकी शहरों से भी लोग इस ड्रग्स को खरीदने के लिए आते हैं और चीप रेट पे ड्रग्स (Drugs) मिलने के कारण यही पे बस जाते हैं। फिर धीरे धीरे वो भी इस ड्रग्स को लेने के बाद इसके ऐडिक्ट हो जाते हैं। और यही पे ज़ोंबी बन के रह जाते हैं। ये ड्रग्स करते हैं, सड़कों पे जॉम्बीज़ की तरह फ्रीज होते हैं और सड़कों पर ही सो जाते है।
कुछ लोगो के इस ड्रग्स (Drugs) के कारण शरीर के कई हिस्से सड़ने लगते हैं और डॉक्टर को इनके अंगों को काटना पड़ता है। फिर भी लोग इस ड्रग्स को लेने से बाहर नहीं निकल पा रहे और वो बार बार लगातार इस ड्रग्स को शरीर में इंजेक्ट करते हैं।
सबसे बड़ी बात की अमेरिका (America) की सरकार ने इसको अभी तक इल्लीगल नहीं किया है। ये वेटनरी डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन के कारण आराम से मिल जाता है तो आसानी से मिलने के कारण चीप रेट में मिलने के कारण लोग इसे बहुत ज्यादा संख्या में इस्तेमाल कर रहे हैं।
यही रीज़न है की USA अमेरिका (America) इसे कंट्रोल नहीं कर पा रहा है। इनका कोई ऐन्टी डोड भी नहीं है और इस कारण से लोगों को सुधारने का भी बहुत कम ऑप्शन अवेलेबल है। इस कारण ये धीरे धीरे करके यूनाइटेड स्टेट्स के 50 स्टेट में से 48 स्टेटस में फैल चुका है।
कहाँ से आते है Xylazine, Fentanyl Drugs?
इस ड्रग (Drugs) को चाइना से मेक्सिको के बॉर्डर के थ्रू एस ए अमेरिका (America) तक लाया जाता है और सरकार के लिए यू एस ए मेक्सिको का बॉर्डर यू एस ए के लिए एक सर दर्द है।
बड़ी मात्रा में चाइना से ये ड्रग्स (Drugs) मेक्सिको आता है और फिर मेक्सिको से मेक्सिकन बॉर्डर के थ्रू एस ए पहुँच जाता है।
Xylazine और Fentanyl Drags को रोकने की कोशिस
इतने कम समय में इतनी तेजी से इसके एडिक्ट बढ़ रहे हैं। इस खतरे को यू एस ए की गवर्नमेंट ने देखा भी जांचा भी और रोकने की कोशिश भी की। गवर्नमेंट ने ये अनाउंस किया कि फैंटाइलिन और जाइलाजीन ड्रग यूएसए अमेरिका (America) के लिए सबसे बड़ा खतरनाक ड्रग प्रॉब्लम है।
और सिर्फ 2022 में 1,07,000 लोगों की डेथ इस ड्रैग के कारण हुयी है। अगर आप यू एस ए अमेरिका (America) के पॉप्युलेशन के हिसाब से कैलकुलेट करो तो ये बहुत बड़ा नंबर है और अब ये जायलाजिन यू एस ए के बाद यूके में भी अपनी पहुंच बना रहा है।
इसी साल 2023 मई में यूके में फैंटाइलिन (Fentanyl) और जाइलाजीन (Xylazine)की ओवरडोज के कारण पहली डेथ हो चुकी है जब आप ये पोस्ट पढ़ रहे होंगे तब तक यह आकड़ा बढ़ रहा होगा।
विश्व के अन्य देशो को इस Drugs से खतरा
यूके के साथ साथ ये यूरोप में भी स्प्रेड हो रहा है और बहुत तेजी से स्प्रेड हो रहा है। इससे भी ज्यादा खतरनाक बात ये है की अब ये Drugs इंडिया में भी स्प्रेड हो रहा है।
पंजाब से कुछ केस रिकॉर्ड हुए हैं। इंडिया के अंदर 2018 में एक ऐसा ही रैकेट पकड़ा गया था। मध्यप्रदेश के इंदौर के अंदर छापेमारी की गयी थी तो ऐसा ही एक केस सामने आया था।
भारत में फैंटाइलिन (Fentanyl) और जाइलाजीन (Xylazine) को मैनुफैक्चर किया जा रहा था। इसमें तीन लोग पकड़े गए थे उनमें से दो भारतीय और एक मेक्सिकन ड्रग डीलर था।
अगर यह ड्रग भारत में फैला तो जनसँख्या को देखते हुए ये ड्रग तभाई मचा देगा जिसको रोक पाना मुश्किल हो जायेगा।
Must Read
मृत्यु (Death) के बाद क्या होता है?
कामाख्या देवी के मंदिर में देवी सती के योनि की पूजा की जाती है।