WhatsApp Update New Terms and Privacy Policy

डिजिटल वर्ड में WhatsApp की दादागिरी

Terms-and-Privacy-Policy

आप WhatsApp की दादागिरी देखने वाले है। अगर आप काफी लम्बे समय से कोई सोशल मीडिया App का इस्तेमाल कर रहे हो और अचानक App अपनी New Terms and Privacy Policy में बदलाव ला कर कहे की अगर आपको सर्ते मंजूर हैं तो आप सका यूज़ कीजिये नहीं तो आप इसको यूज़ नहीं कर सकते। एसा ही कुछ WhatsApp 8 फरवरी से करने वाला है  

नई Terms and Privacy Policy लागू क्यों ?

Facebook,Whatsapp और Instagram को इंटीग्रेट मतलब तीनो को साझा किया जा रहा है अब आपका Whatsapp का डाटा दुनिया में कंही भी आपकी बिना अनुमति के यूज किया जा सकता है। जो data आप व्हाट्सप्प पर अपलोड, डाउनलोड या sent या recive करते हैं उसको रॉयल्टी फ्री ,और copyright फ्री लाइसेंस दिया जाएगा।  इंटरनेट पर आपका जो डाटा होगा जिसका इस्तेमाल बिना अनुमति के  कोई भी कर सकेगा। 

Social Media पर हमारी निर्भरता

आप और हम सभी की सोशल मीडिया पर लम्बी फ्रेंड लिस्ट है। Facebook,WhatsApp और Instagram अब आम जिंदगी का हिस्सा बन गया है अब तो इसका इस्तेमाल officially भी क्या जा रहा है। हमको दिक्कत तब आती है जब आपका मित्र Facebook पर हो और आप WhatsApp या Instagram पर तब आपको बात करने के लिए उसी सोशल मिडिया पर जाना होता था। अब आप WhatsApp पर रहते हुए Facebook और Instagram पर Cross-app messaging करते हुए तीनो पर संपर्क कर पाएंगे। WhatsApp ने जल्द में Payment Option भी लॉन्च कर दिया है अब आप WhatsApp का इस्तेमाल Payment Bank की तरह कर पाएंगे 

Facebook , Instagram और Whatsapp का मालिक कौन ?

Facebook के मालिक  Mark Jukar Berg ने WhatsApp को 2012 में 19 बिलियन डॉलर भारतीय रुपयों के अनुसार 114000 करोड़ में ख़रीदा खरीद लिया था । उस समय WhatsApp के मालिक  ब्रायन ऐक्टन और जैन कौम थे। इसी तरह Facebok ने 2014 में Instagram को 7200 करोड़ में खरीद लिया था इससे पहले इसके मालिक केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रीगर थे। अब Facebook,WhatsApp और Instagram के मालिक  Mark Jukar Berg हैं। इनको पता था आने वाले समय में Social media हर एक की जरूरत बन जायेगा।  Mark Jukar Berg ने फेसबुक,व्हाट्सप्प,इंस्टाग्राम को एक साथ मिलाने की बात पहले ही कह दी थी। 

क्या है whatsapp की नयी पालिसी ?

WhatsApp के New Terms and Privacy Policy सीधे आपकी गोपनीयता पर असर डालेगी। WhatsApp समय समय पर नए अपडेट लाता रहता है जिससे users को कोई प्रॉब्लम न हो। WhatsApp  ने 5 जनवरी से नयी पॉलिसी की शुरुआत कर दी है। WhatsApp उपभोक्ताओं के पास नोटिफिकेशन 5 फरवरी से आने लगे हैं फिलहाल अभी इसको Accept करने और न करने दोनों के ऑप्शन उपलब्ध हैं। अभी आप इसको Not Now भी कर सकते हैं पर इसकी डेड लाइन 8 फरवरी घोसित कर दी गयी है।आपको ये New Terms and Privacy Policy 8 फरवरी तक accept करनी होगी नहीं तो आप WhatsApp को यूज़ नहीं कर पाएंगे। आपके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं। कहने का मतलब है की या तो आप WhatsApp की सुनो नहीं तो plateform छोड़ दो। 

हमारे देश का साइबर लॉ कमजोर है ?

हमारे देश इंटरनेट के लिए बहुत बड़ा मार्किट है।  जितनी भी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली विदेशी कम्पनी हैं उनकी नजर गिद्ध की तरह हमारे देश पर लगी रहती हैं। तो हमारी सरकार को और जादा सतर्क रहना चाहिए। कोई विदेशी सोशल मिडिया कम्पनी देश के नागरिको के डाटा का दुरूपयोग न कर सके। कुछ कानून होने चाहिए जिससे विदेशी कम्पनिया अपने फायदे के लिए देश के नागरिको का इस्तेमाल न करें। हमारे देश में ये प्रथा रही है जब तक कोई बड़ी घटना न हो तब तक उसको रोकने का कानून नहीं बनता। फिलहाल जिस तरह Whatsapp अपने New Terms and Privacy Policy देश वासियो पर थोप रही है ये गलत है। और सरकार की तरफ से WhatsApp की New Terms and Privacy Policy पर कोई ब्यान नहीं आया जो की आना चाहिए। 

This page may contain affiliate links. When you click an affiliate link and make a purchase, we get a small compensation at no cost to you. See our Privacy Policy and Disclaimer for more info.

Leave a Comment