TRUTH ABOUT ONLINE FRAUD FAKE LOAN APP GETTING OUT OF THIS IS DIFFICULT OR IMPOSSIBLE

Online Fake Loan App  क्या है? 

fake loan app

Fake Online Loan App वो App होते हैं जो भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के किसी नियम का पालन नहीं करते। कुछ लोग मिल कर एक App बनाते हैं और जिसके जरिये ये लोगो को Online Loan देते हैं इसमें कोई ब्याज की दर निर्धारित नहीं होती बल्कि ये झूट बता कर खुद ब्याज दर निर्धारित करते हैं। ये किसी भी तरह पहले ग्राहक को लोन लेने के लिए मानते हैं। और जब कोई लोन ले लेता है तब ये Online Fake Loan app अपना काम सुरु करते हैं। बाद में ग्राहक को पता चलता है की लोन की समय सीमा 7 दिन,15 दिन या एक महीना है जिसको ग्राहक लौटा नहीं पता और इनके जाल में फस जाता है।  

Fake Loan App के जाल में जो फसता हैं उनका इस से निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो जाता है। ये सारे Fake Loan App चाइना से ऑपरेट होते हैं ये कुछ भारतीय लोगो को अपने साथ सामिल करते हैं। ये सारे App आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाते हैं और इनकी संख्या सैकड़ो में है। इनका विज्ञापन भारतीय करते हैं और झूट बोलकर लोगो फसाते हैं इन विज्ञापनो में बताया जाता है की आपको कम Interest Rate पर मोटी रकम मिलेगी। इनके झूट में फस कर लोग इन Online Loan App से लोन ले लेते हैं। लोन लेने के बाद पता चलता है की जितना लोन आपने लिया है उतना ही Interest आपको दी गयी रकम के साथ लौटना है। इसके साथ साथ ये सारा पैसा आपको 15 दिन या 1 महीने में लौटना है। तब आपको इसकी असलियत पता चलती है और आप इनके मकड़ जाल में फस जाते हैं। 

Fake Loan App के चाइना से सम्बन्ध 

अधिकांश Fake Loan App के चाइना से सम्बन्ध  पाए जाते हैं कई बार इन Fake Loan app से चाइना के लोगो को संलिप्त पाया गया जिनको गिरफ्तार भी किया गया है।ये लोग सारे काम भारतीय लोगो से कराते हैं और उनको सैलरी देते हैं और खुद पीछे रहते हैं। हमारे देश की बेरोजगार और भोली जनता आसानी से इनके काम को करने के लिए तैयार हो जाती है। इनको खुद नहीं पता होता की वो कर क्या रहे हैं।   

Online Fake Loan लेने के बाद Blackmailing

online loan

 

जब आप किसी Fake Online Loan App से लोन लेते हैं तब ये आपके सारे Contact List, Location ,Massage ,Images और Data का Access ले लेते हैं। जिससे आपकी पर्सनल Information इनके पास पंहुच जाती है। जिसको ये चुरा लेते हैं और आपको ब्लैकमेल भी करते हैं। आपके फ़ोन के डाटा को चुरा कर ये आपके बैंक अकाउंट खली भी कर सकते हैं। जब लोन चुकाने की तारीख करीब आती है उससे पहले ही ये आपको फ़ोन करके लोन चुकाने की बात करने लगते हैं। इनके ये फ़ोन अलग अलग नंबर से आते हैं और परेशान होने की वजह से लोगो को Loan तय तारीख से पहले ही चुकाना पड़ जाता है। अगर आपके पास लोन चुकाने के पैसे नहीं हैं तब ये आपके Loan पर दुगनी Late Fee लगाने के साथ साथ आपको ब्लैकमेल करते हैं। ये आपके फ़ोन के चुराए हुए फोन नंबर पर जो की आपके दोस्तों या रिस्तेदारो के होते हैं उन पर फ़ोन करना शुरू कर देते हैं। ये आपकी फोटो में अश्लील एडिटिंग करके आपको भेजते हैं और दवाब बनाते हैं। ऐसे हजारो लोग इस जाल में फास कर दुगना तिगना पैसा इनको देते हैं। पैसा न देने पर ये आपको समाज में बदनाम भी कर देते हैं। कुछ लोग तो इनके चक्कर में पड़ कर आत्महत्या भी कर लेते हैं। 

Fake Loan Recovery Agents

आपको जो कॉल Recovery के लिए आते हैं ये लोग भी Fake Loan App की तरह फर्जी होते हैं। ये फर्जी Fake Loan Recovery Agent आपको धमकाने के लिए रखे जाते हैं जो आपको गाली देंगे आपको धमकाएंगे आपके रिस्तेदारो को फ़ोन करेंगे। इनके मोबाइल नंम्बर भी फर्जी होते हैं जिनसे आप इनको पहचान भी नहीं सकते ना ही इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर सकते हैं क्न्योकि आपके पास कोई सबूत ही नहीं होता। 

Loan लेने का सुरछित तरीका 

लोन लेना कोई नयी प्रक्रिया नहीं जब कुछ लोगो को पैसे की जरूरत होती है। तब वे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की नीतिओ और उससे संचालित कुछ लोन देने वाली कम्पनियो या किसी बैंक से लोन लेते हैं। बैंक कई तरह के लोन उपलब्ध कराती है जैसे 

  • Personal Loan
  • home Loan
  • Car Loan
  • Two-Wheeler Loan
  • Small Business Loan
  • Gold Loan
  • Education Loan
  • Loan Against Fixed Deposits 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की नीतिओ और उससे संचालित कुछ लोन देने वाली कम्पनियो और बैंक से लोन लेना एक एक सुरछित तरीका है। इनके नियम और नीतियाँ RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) से निर्धारित की जाती हैं। बैंक एक निर्धारित ब्याज दर पर लोगो को लोन की सुविधा देता है और लोन को चुकाने के लिए काफी समय दिया जाता है। इसमें कोई धोखाधड़ी नहीं होती। 

इसलिए आप कभी भी इस तरह के Fake Loan ना ले बाजार में कुछ एसे Loan App भी हैं जो सही और RBI की गाइडलाइन के अनुसार लोन उपलब्ध कराते हैं। आप जब भी Loan ले एक बार उस कम्पनी और बैंक की पूरी जानकारी ले उसके बाद ही Loan लें। बिना सोचे समझे या बिना जानकारी के लोन लेना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। 

This page may contain affiliate links. When you click an affiliate link and make a purchase, we get a small compensation at no cost to you. See our Privacy Policy and Disclaimer for more info.

Leave a Comment