Trending News of India In Hindi this Week

Trending News 

ट्वीटर ने लेह को बताया चाइना का हिस्सा 

Table of Contents

ट्विटर ने हाल में है जारी किये नक्से में लेह को चाइना के नक्से में दिखाया जिस पर बबाल मच गया। ट्विटर एसा पहले भी कर चूका है इससे पहले LOC को पकिस्तान का हिस्सा बता चुका है पर बाद में इसको ट्विटर ने गलती मान कर इसमें सुधार कर दिया था ।इस बार फिर ट्विटर ने अपनी गलती दोहराई है जिससे हमारे देश के लोग ट्विटर से खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं।  हमारी सरकार की तरफ से कहा गया है की ट्विटर जल्द अपनी इस गलती में सुधार करे। और इसके लिए एक क़ानून लाने की बात भी हुयी है जिससे इस तरह की गलती करने पर सजा का प्रावधान होगा।  जिसमे यदि कोई भारत के नक्से को गलत तरह से दिखता है तो उस पर १ करोड़ से लेकर १०० करोड़ तक का जुरमाना लगया जायेगा। 

इमरती देवी को आइटम कहने पर मध्य्प्रदेश में मचा बबाल

BJP मध्य्प्रदेश की महिला एवं शिशु विकास मंत्री इमरती देवी को कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने एक चुनाव रैली में आईटम कह दिय। जिसको  लेकर मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री ने शिव राज सिंघ ने २ घंटे का मौन उपवास रखा इसका विरोध किया। उन्होंने कहा इस तरह के भद्दे शब्द महिलाओ को बोलने वाले कमल नाथ और कांग्रेस पार्टी का वो विरोध करते है। इसको लेकर कड़े कदम उठाने की बात कही गयी। उधर इमरती देवी ने भी कमलनाथ के ऊपर क़ानूनी कार्यवाही करने की बात कही।  

Xiaomi वेदर ऐप ने अरुणाचल प्रदेश को  इंडिया में नहीं दिखाया 

Xiaomi के मौसम app ने अरुणाचल प्रदेश को इंडिया में नाही दिखा रहा। जिसको लोग इसे चाइना और इंडिया के सीमा विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं। चाइना अरुणाचल प्रदेश पर अपना कब्ज़ा कहे जाने की बात कर चूका है। इसलिए Xiaomi वेदर अप्प का कड़ा विरोध किया जा रहा है। चाइना AOC पर कई जगह अपना अदिकार बताता आ रहा है। और कई महीनो से सीमा पर दोनों देशो के बीच विवाद है। चाइना हमेशा से अपने पड़ोसियों को इस तरह परेशान करता आया है। चाइना खुद किसी विवाद को कम करना नहीं चाहता बल्की हमेशा इसको बढ़ने का काम करता आया है। चाइना की इन हरकतों की वजह से हमारे देश के साथ साथ दुनियाभर के देशो में चाइना के खिलाफ विरोध है।  

ओणम के बाद केरल में बिगड़े हालात कोरोना केसों की बढ़ी रफ्तार

केरल के प्रसिद्ध पर्व ओणम के तुरंत बाद कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जो एक चिंता का विषय बन गया है। केरल में कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी के केंद्रीय स्वास्थ्य डॉक्टर हर्षवर्धन ने केरल सरकार को कोरोना की अनदेखी का आरोप लगाया है। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा ओणम पर्व पर सरकार द्वारा बहुत लापरवाही बरती गयी जिससे कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हुयी। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा केरल में समय से पहले ही बहुत सी चीजे खोल दी गयी और माहमारी को नजरअंदाज कर दिया गया। इस वजह से कोरोना मरीजों की बढ़ोतरी हुयी। 

हमारी राजधानी प्रदूषण से बेहाल

देश का दिल कही जाने वाली हमारी राजधानी दिल्ली प्रदूषण से बेहाल है। सोमवार सुबह यंहा का वतावरण अब तक के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया।दल्ली में प्रदूषण का स्तर हर साल बढ़ता ही जा रहा है। मॉर्निंग वाक पर आये लोगो ने बताया की अब सुबह सुबह दिल्ली उनका दम घोटने लगी है। लोगो ने बताया इस तरह अब उनका सुबह का मॉर्निंग वाक बंद हो जायेगा । दिल्ली के पडोसी राज्यों में पराली जलाये जाने से दिल्ली का प्रदूषण दोगुनी रफ़्तार से बढ़ा है।करोना महामारी के बीच दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ना एक नयी समस्या है।दिल्ली सरकार एक बार फिर Odd और Even रूल लागु करने वाली है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री फरुख अब्दुल्ला के ऊपर ED की तलवार 

हाल में ही फारुख अब्दुल्ल्हा ने कहा था की वो चीन की मदद से जम्मू कश्मीर से धरा ३७0 हटवांगे। इस ब्यान से उनकी देश में चारो ओर कड़ी निंदा की गयी और इस ब्यान को देश विरोधी बताया गया। और ये ब्यान देश विरोधी ही है जब चीन हमारे देश की सरहद पर गन्दी नियत से नजर गढ़ाए बैठा है। और इस समय एक पूर्व मुख्यमंत्री इस तरह का ब्यान कैसे दे सकता है। फारुख अब्दुल्ला पर २०१५ में जम्मू कश्मीर के क्रिकेट संघ में गबन करने का आरोप है। उनके साथ तीन अन्य लोगो पर परिवर्तन मंत्रालय (ED) घोटाले की जांच कर रहा है।

RGD के नेता राजेश यादव टिकिट ना  मिलने पर रोने लगे 

बिहार में चुनाव में नए लोगो को टिकट दिया जा रहा है बिहार के नेता राजेश यदाव सबके सामने तब रोने लगे जब उनको पार्टी ने टिकिट नहीं दिया। उनका कहना था मुझे टिकिट ना देने के पीछे कुछ राजनितिक कारण हैं। कुछ लोग नहीं चाहते की मुझे टिकट मिले और साथ है उन्होंने बताया की वो पार्टी के सच्चे कार्यकर्त्ता हैं। कई सालो से पार्टी की सेवा की उसके बाद मेरे साथ पार्टी ने अच्छा नहीं किया। ये बताते हुए वे जोर जोर से बच्चो की तरह रो रहे थे। उन्होंने पार्टी से बगावत शुरू कर दी है और अब वो निर्दलीय इलेक्शन में खड़े हँगे। 


This page may contain affiliate links. When you click an affiliate link and make a purchase, we get a small compensation at no cost to you. See our Privacy Policy and Disclaimer for more info.

1 thought on “Trending News of India In Hindi this Week”

Leave a Comment