Trending News in Hindi Last Week Which Dominated

पिछले सप्तहा की कुछ Trending News in Hindi जो चर्चा में बनी रही उनमे से कुछ खास खबरे आपको जाना ज़रूरी है। जो की आपको इस पोस्ट में मिलेंगी।

महबूबा मुफ्ती ने किया Indian flag  का अपमान 

Trending News in Hindi Last Week

Table of Contents

1-Trending News Last week महबूबा मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, कि जब तक हमें कश्मीर का झंडा जो बदमाशों और गुंडे जो उठाकर ले गए हैं वापस नहीं करते तब तक हम तिरंगे को हाथ नहीं लगाएंगे। जब तक हमारा झंडा हमको वापस नहीं किया जाता महबूबा मुफ्ती ने भारत के झंडे को छूने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हम को जम्मू कश्मीर का झंडा नहीं लौटाया जाएगा तब तक हम तिरंगे को हाथ नहीं लगाएंगे। आपको बताना चाहूंगा कि 5 अगस्त 2019 को राज्यसभा में हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू की धारा 370 को हटाए जाने का बिल राज्यसभा में रखा। जो कि भारी बहुमत से पास किया गया है। जिसका विरोध बहुत सी राजनितिक पार्टियों और जम्मू कश्मीर की पूर्व राजनैतिक दलों ने किया है और धरा 370 हटाने का भरपूर विरोध किया गया। 


मुंगेर बिहार की एस पी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को हटाया गया

Police


2-Trending News Last week आपको बता दे बिहार में इलेक्शन के चलते बिहार सरकार ने 26 अक्टूबर तक मूर्ति विसर्जित करने का आदेश दिया जबकि लोग तय समय पर ही मूर्ति विसर्जित करना चाहते थे। मुंगेर जिले 26 अक्टूबर को देवी की मूर्ति विसर्जित करने जा रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।  उसके बाद कई राउंड फायर हुए जिसमें एक 16 साल के लड़के की जान चली गई।  जिससे लोग उग्र हो गए और दूसरे दिन आगजनी में पुलिस के वाहन और चौकियों को लोगों ने आग के हवाले कर दिया तोड़ फोड़ भी की गयी। इस घटना में एस पी लिपि सिंह व डी एम् राजेश मीणा को हटाने के बाद भी लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। और अब बीजेपी और नीतीश कुमार के ऊपर राजनीतिक पार्टियां सवाल उठा रही हैं और बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग की जा रही है इसका सीधा असर बिहार चुनाव पर पड़ेगा। 

बिहार चुनाव में नेताओ ने लगाए व्यक्तिगत आरोप 

Trending News

3-Trending News Last week वैसे तो बहुत घटनाएं घटी लेकिन बिहार में चुनाव बहुत बड़ा मुद्दा बना रहा।  बिहार इलेक्शन में बिहार की  सभी पार्टियां RJD ,NDA ,JDU, कांग्रेश जैसी पार्टियां मैदान में अपनी कमर कस चुके हैं। और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है सभी नेता जनता के सानिध्य में आ गए है।  और धड़ाधड़ बिहार में रैलियां की जा रही हैं 1 दिन में 12  रैलियां तक हुई आपको आपको जानना जरुरी है। कि इस समय बिहार में दो पार्टियां RJD और NDA (बीजेपी+अन्य सहयोगी दल ) आमने सामने हैं।  लालू के लाल तेजस्वी ने कई बार रैलियों में कहा नीतीश जी आपकी उम्र हो गई है आप थक गए हो अब बिहार संभालना आपकी बस की बात नही।  इस पर नीतीश जी बहुत नाराज़ हो गए और उन्होंने भी कई तरह के व्यक्तिगत आरोप लगाए जो की उनके लिए ठीक नहीं था। इस चुनाव में RJD पार्टी अचानक उभरी वो है  बिहार में तेजश्वी यादव को जनता का अच्छा स्पोर्ट मिल रहा है। और उनकी रैलियों में बहुत ज्यादा भीड़ देखी गयी। कौन बिहार की मुख़्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा इसका जवाब जल्द मिल जायेगा।   

हरियाणा में लव जेहाद में एक लड़की की हत्या 

Haryana murder



4-Trending News Last week हरियाणा के बलभ गढ़ में तौफीक नाम के युवक ने एक युवती जिसका नाम निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी। और ये हत्या सड़क पर अंजाम दी गई आरोपी अपनी कार से आया और निकिता को जबरदस्ती कार में बिठाने लगा। निकिता ने इसका विरोह किया तो तौफीक ने उस पर बन्दूक चला दी और मोके पर ही निकिता की मृत्यु हो गयी। निकिता उस समय अपना B.Com का पेपर दे कार दोस्तों के साथ घर लौट रही थी। निकिता के घर वालो ने बताया कि तौफीक कई साल से निकिता के पीछे पड़ा था। और निकिता से शादी करने की बात करता था। उसकी इन हरकतों की वजह से तौफीक के खिलाफ FIR भी की गई थी। बाद में तौफीक और उसके परिवार ने माफ़ी मांग ली थी और निकिता के पिता ने केस वापस ले लिया था। 

इंडिया में IPL 2020 क्रेज हुआ काम 

IPL 2020



5-Trending News Last week एक सर्वे के मुताबिक दुबई में हो रहे आईपीएल में भारतीय लोगो की रूचि घटी है। इस बार कोरोना के चलते आईपीएल को दुबई में आयोजित किया जा रहा है। शुरुआत के मैचो में दर्शको की संख्या घटी है जो पिछले साल शुरुआती मैचो में दर्शको की संख्या 25.50 करोड़ थी वो इस बार घट कर 25.60 करोड़ रही। कुछ लोग कोरोना को इसका कारण बता रहे है। लेकिन कम हुए दर्शोकों में इण्डिया के दर्शको की संख्या जादा है। क्रिकेट इंडिया का पसंदीदा खेल है और सबसे जादा क्रिकेट के दर्शक हमारे देश में है। आईपीएल को इण्डिया में एक उत्सव के तौर से जाना जाता है। आईपीएल इंडिया में नहीं हुआ इस वजह से भी दर्शको की संख्या काम हुई है।   

This page may contain affiliate links. When you click an affiliate link and make a purchase, we get a small compensation at no cost to you. See our Privacy Policy and Disclaimer for more info.

1 thought on “Trending News in Hindi Last Week Which Dominated”

Leave a Comment