Internet की सहायता से Online Earning
हर इंसान अपने घर को चलाने के दिन भर मेहनत करके कमाता है। अपने घर के खर्च्र को चलाने के लिए हर तरह का काम भी करता है और वो भी किसी और के अधीन होकर। जंहा आप स्वतन्त्र होकर काम नहीं कर सकते और एक निश्चित समय तक वो काम करना पड़ता है। इंटरनेट पर आप अपनी मर्जी और खुद का काम कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं और किसी भी समय काम कर सकते है। आपको किसी की नौकरी नहीं करनी होगी और अपने घर पर रह कर यह सभी काम कर सकते हैं।
Internet आज और भविष्य में Online Earning का बहुत बड़ा स्थान बनता जा रहा है। इंटरनेट की सहायता से आज करोडो लोग पैसा कमा रहे हैं और समय के साथ साथ यह कमाई भी बढ़ती जा रही हैं। हमारा देश एक प्रगति शील देश हैं पर आज भी लोग Online earning के बारे में नहीं जानते। वही दूसरी ओर करोडो लोग पैसे के साथ साथ अपना नाम भी कमा रहे हैं। Internet पर काम करके एक आदमी लाखो रुपये महीने में कमा सकता है। बस जरूरत है सही रास्ते ओर इसके बारे में जानने की हम Internet पर क्या काम कर सकते ओर कैसे कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट पर मैं आपको सारी जानकारी दूंगा बस आप ध्यान से पोस्ट को पढ़ें।
Online Earing के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
अगर आप इंटरनेट पर काम करके Online Earning करना चाहते हैं तो आपको कोई डिग्री नहीं चाहिए। अगर आप पढ़ना लिखना जानते हैं तो आप थोड़ी सी मेहनत करकर बहुत सा पैसा कमा सकते है। इसके लिए स्पेशल कोर्स या डिग्री की जरूरत नहीं आज एसे बहुत से लोग हैं जो कम पढ़े लिखे हो कर भी internet पर Online Earning कर रहे हैं।
कितने तरीको से Online Earning की जा सकती है
Online Earning के लिए जो प्लेटफॉर्म हैं उनमे से कुछ के बारे में मैं आपको बताता हूँ।
Freelance
आपको इंटरनेट पर बहुत सी freelance वेबसाइट मिल जाएँगी जिस पर आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्टर होने के बाद आप जो काम कर सकते उसके बारे में अपनी प्रोफाइल में लिख कर बता सकते हैं। इन वेब साइट पर लोग अपना काम कराने के लिए आपकी प्रोफाइल देखेंगे और आपसे काम करने को को कहेंगे। इनमे मुख्य काम हैं writing, excel work, designing जिसमे logo design, graphic design, card design, poster design आदी जो आपको करने को मिलेंगे। आप खुद ही काम के लिए अपनी fee बताएँगे और काम होने के बाद आपको पैसे दिए जायेंगे।
YouTube
आज कौन YouTube को नहीं जनता इसका इस्तेमाल कर के भी आप Online पैसा कमा सकते हैं। YouTube पर आप अपना चैनल बना सकते हैं और इस पर अपने किसी भी हुनर को वीडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं। इस पर बहुत से चैनल हैं जैसे
गाने गाना (singing)
डांस करना (dancing)
शेरो शायरी
स्टोरी टैलिंग (story telling)
लाइव स्ट्रीमिंग (Live streaming)
न्यूज़ (News)
कॉमेडी (comedy)
एसे बहुत से टॉपिक हैं जिनको आप चुन सकते हैं और अपना काम शुरू कर सकते हैं।
Affiliate Marketing
इंटरनेट पर बहुत सी shopping sites हैं जो ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचती हैं और एक यूजर को भी वह सामान बिकवाने का मौका देते हैं। इसमें आप भी दुसरो को सामान खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। जब भी कोई भी सामन आपके बताये जाने पे ख़रीदा जायेगा तब शॉपिंग साइट्स आपको उत्पाद की कीमत का कुछ प्रतिशत आपको देंगी। इसके लिए आपको साइट पर affiliate marketing में रजिस्टर होना होगा। आप साइट पर उपलब्ध किसी भी सामन को बेचने के लिए चुन सकते हैं। एक सामान चुनने के बाद आपको एक लिंक दिया जायेगा जिसे आप किसी भी social site पर शेयर कर सकते हैं। आप इस लिंक को अपनी साइट पर भी ड़ाल सकते हैं जब भी कोई आपके लिंक की मदद से सामान खरीदेगा तब आपको उसका पैसा दिया जायेगा।
Online Courses
अगर आप किसी विषय की अच्छी जानकारी रखते है तो आप उसको इंटरनेट के माध्यम से दूसरों तक पहुंचा कर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कई साधन इंटरनेट पर मिलेंगे जैसे
- लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
- यूट्यूब पर कोर्स का वीडियो बना कर
- वेबसाइट पर अपना कोर्स अपलोड कर के
- ऑनलाइन क्लास में पढ़ा कर
Share Marketing
इंटरनेट पर आप share market की सहायता से आप कम्पनियो के शेयर खरीद और बेच कर लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको डीमेट अकाउंट बना होता जो बहुत ही आसान है। share market पर उपलब्ध कंपनियां अपने शेयर के अलग अलग दाम तय करती हैं। आप अपने मन मुताबिक किसी भी कम्पनी के कितने भी शेयर खरीद सकते हैं। इन कम्पनियो के शेयर के दाम घटते बढ़ते रहते हैं। जब आपको लगे की आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर के दाम बढ़ गए हैं और उनको बेच कर आपको लाभ होगा तब आप उनको बेच सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।
Content Writing
Internet पर बहुत से लोग blogging और वेब साइट बनाते हैं और उनको इस पर कई लेख और इनफार्मेशन लिखनी होती हैं। इंटरनेट पर बहुत से लोग अपना कंटेंट लिखने के लिए कुछ लोगो को कंटेंट लिखने के लिए पैसा देते हैं। इसके लिए आपको उन साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनानी है जंहा लोग कंटेंट राइटर्स को ढूंढते हैं। जब कोई आपकी प्रोफाइल देख कर आपसे कंटेंट लिखवाता है तब आपको इसके बदले आपको पैसा दता है।
Image Selling
बहुत सी साइट्स हैं जो इमेज और फोटो को online बेचती हैं। ये सारी इमेज और फोटो यूजर ही sites पर अपलोड करते हैं और उनके फोटो या इमेज ख़रीदे जाने पर उनको साइट्स की तरफ से पैसा दिया जाता है। आप भी इन साइट्स पर रजिस्टर होकर अपनी इमेज और फोटो अपलोड कर सकते हैं। जब भी कोई आपके फोटो या इमेज देख कर उनको खरीदता है तब आपको भी साइट्स की तरफ से आपको पैसा दिया जाता है।
एसे ढेरो तरीके Internet पर उपलब्ध हैं जंहा से आप काम करके Online Earing कर सकते हैं। ये तरीके बहुत ही कम मेहनत में आपको अधिक पैसा उपलब्ध करते हैं। यंहा आप अपनी सुविधा अनुसार काम करते हैं किसी भी समय और किसी भी जगह से आप काम करके पैसा कमा सकते हैं।
3 thoughts on “Trending Method You Can Easily Start Online Earning”