RBI Rules – 2000 Rupees Ka Note Hua Band

सबसे पहले ये जान ले की 2000 रुपये का नोट बंद नहीं किया गया है।

सबसे पहले ये जान ले की 2000 रुपये का नोट बंद नहीं किया गया है। सरकार और RBI ने घोषणा की 2000 रूपये के नोट को धीरे धीरे चलन से हटा दिया जायेगा।

RBI अब 2000 रुपये के नए नोट नहीं छपेगी। और धीरे धीरे इसको बाजार से RBI वापस लेगी।  काफी समय से 2000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने पर बहुत सारी खबरे चल रही थीं। ये सुन एक आम आदमी असमंजस में था की क्या 2000 रुपये के नोट बंद हो जायेंगे या चलते रहेंगे। सारी अटकलों को समाप्त कर करते हुए, मोदी सरकार ने RBI के साथ मिल कर 2,000 रुपये के नोटों के चलन पर निर्णय ले लिया  है।

क्या बंद हो गया 2000 रुपये का नोट ?

RBI ने कहा है कि सरकार 2000 रुपये के नोट को बन्द नहीं कर रही पर देश के बैंकों द्वारा 23 मई से आम जनता को 2000 रुपये का नोट नहीं दिया जायेगा। बाजार में जितने भी 2000 रुपये के नोट हैं सभी बैंक उनको जमा करेंगी और उनको बदल कर ग्राहकों को देगी। इन 2000 रुपये के नोटों को कैसे और कब तक बदला जा सकेगा इसके लिए RBI ने कुछ नियम जारी किये हैं। 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की घोषणा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है की 19 मई से  2000 रुपए के नोट को चलन में बंद कर देगा। पर 2000 Rs के नोट अभी लीगल टेंडर बने रहेंगे। साथ ही RBI द्वारा ये सूचना भी दी की सभी नागरिक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कर दे या एक्सचेंज करा लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह भी बताया की एक कोई भी व्यक्ति एक बार में केवल 20,000 रुपये ही एक्सचेंज कर। यानि आप एक बार 2,000 रुपये के 10 नोट ही बैंक में बदल सकेंगे। इन नोटों को किसी भी बैंक से बदला जा सकेगा यानि आप अपने बैंक के आलावा किसी दूसरे बैंक से भी यह सेवा ले सकते हैं।

2000 रुपये के नोटों पर आरबीआई ने क्या कहा?

BAN 2000 rupees

इसके साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को आदेश दिया कि वे 19 मई से  2,000 रुपये के नोट उपभोक्ता को नहीं देंगे। सभी बैंक उपभोक्ताओं 2000 Rs नोट को बदल कर अन्य छोटे नोट देंगे।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  बैंको को आदेश दिए हैं की सभी बैंक 19 मई से ही 2,000 रुपये के नोटों को वापस ले सकते  हैं। साथ ही RBI ने बताया की उपभोगता बैंक में 2000 रुपये जमा कर सकते है। इसके साथ ही नोटों  को 30 सितंबर तक बदलवा सकते हैं।

 बैंक शाखाओं को असुविधा से बचाने के लिए  2000 रुपये के नोटों को छोटे नोटों में बदलने और एक बार में  सिर्फ 20,000 रुपये बदलने की सीमा दी है।

आरबीआई ने बैंकों को कहा है कि बैंक वर्तमान समय से ही 2,000 रुपए के नोट उपभोक्ता को जारी करें।

2,000 रुपये पर भारतीय रिजर्व बैंक RBI के नियम

1- RBI ने 2000 Rs का नोट बैंक में वापस लेने या बदलाव करने का निर्णय  किया है। यदी किसी भी व्यक्ति के पास 2हजार रुपए का नोट है। तो उसे घबराने की जरुरत नहीं  क्न्योकि 2,000 रुपये के नोट का मूल्य अभी बना रहेगा इसको बंद नहीं किया जा रहा। .

2- यदि किसी भी व्यक्ति के पास 2000 रुपए का नोट है तो इसे बदलवाने के लिए उचित समय मिलेगा। RBI ने  घोसना की  है  की  23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रूपये के नोट को बदलने का समय दिया है पर एक समय में सिर्फ 20 हजार रुपए बदलने की सिमा दी है। 

3- यदि किसी भी व्यक्ति के पास 2000 रुपये का नोट है  तो वह इसे अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकता है। इसके अलावा किसी भी बैंक में जाकर 2000 रुपए के नोट को बदल भी सकता है। 

4- नोट को बदलवाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए उचित समय दिया है। उपभोक्ता बैंक की किसी भी शाखा में जा कर 2000 रुपये के नोट को जमा या  बदलवाने की प्रक्रिया 30 सितंबर 2023 तक पूरा कर सकते हैं। 

5- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को आदेश दिए हैं  की अब कोई भी बैंक 2000 Rs का नया नोट जारी ना करे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  लोगों से कहा  है कि वे दिए गए समय तक नोट बैंक अकाउंट में जमा या बदलवा लें। यह नियम 30 सितंबर 2023 तक ही लागू रहेगा इसलिए दिए गए समय तक यह प्रक्रिया पूर्ण लें।

2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की वजह

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जानकारी दी की 2000 रुपये के कुल 6,849 करोड़ नोट 2018-19 में आखिरी बार छापे गए हैं। जो बड़ी संख्या में बाजार से गायब हैं इससे पता चलता है की 2000 रुपये के नोट काले धन के रूप में जमा कर रखे गए हैं। जिसका सीधा असर हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा। इन नोटों को सरकार की नजरो से छुपा रखा है। 

सरकार ने जब भी छापे डाले हैं तब 2000 रुपये के गुलाबी नोट बड़ी संख्या में बरामद किये हैं। 2000 रुपये का उपयोग जमाखोरों द्वारा काले धन के रूप में छुपा रखे हैं। 

अब ये देखने की बात होगी की क्या सरकार जमाखोरों के काले धन को वसूल पाती है या नहीं। 

Leave a Comment