IPL 2020 Mei Sattebajo Ki Mouj Lagya Jaa Rha Carodo ka Satta

 IPL 2020 में हो रही करोडो की सट्टेबाजी 

IPL 2020 19 सितंबर से 8 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जा रहा है। ये पूरे 51 दिन का खेल होगा आईसीसी के ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर 2020 में होने वाले IPL 2020 वर्ल्ड कप को हटाने के बाद आईपीएल २०२० हो पाया है. कोरोना महामारी के कारण से मेजबान देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने आईपीएल का आयोजन करने में अपनी और खिलाड़ियों की पूरी सुरक्षा का भरपूर ख़्याल रखा है।  और कोरोना महामारी के बीच जो स्टेडियम तैयार किये हैं वे पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।  इस स्टेडियम को bubble भी कहा जा रहा है 

IPL 2020 के नाम पर सट्टेबाजी का खेल 

IPL के नाम से ही क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पे मुस्कान बिखर जाती है पर IPL 2020 के आढ़ में सट्टेबाजों की एक बड़ी जमात भी है जो क्रिकेट प्रेमियों के साथ साथ IPL का नाम भी खराब करते हैं। और ये छिप कर करोड़ो का सट्टा हर मैच पर लगते हैं। अभी हाल में कई सट्टे बाज पकडे गए जो सट्टे का रैकिट चला रहे थे। इनके पास से कई मोबाइल फ़ोन,लैपटॉप और करोडो की नगदी पकड़ी गयी। 

सट्टेबाज के काम करने के तरीके

IPL 2020 हाल फिलाल में देखा जाये तो सट्टेबाज अपना काम इस तरह करने लगे हैं की पुलिस का उन तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल हो गया है। ये किसी ऐसी जगह का इस्तेमाल करते जंहा पर कोई इन पर सक ना करे। कुछ सट्टे बाज तो अपने घर  में ही सट्टेबाजी का रैकिट चलाते पकडे गए हैं। ये खिलाड़ियों पर,मैच पर और रन पर जो भी चीजे मैच से जुडी होती हैं उन पर सट्टा लगाते हैं। कौन सी टीम जीतेगी कौन ज्यादा रन बनाएगा इन पर लोग सट्टा लगते पाए गए। ये सारे काम ऑनलाइन और फ़ोन के द्वारा किये जाते हैं जिससे इन पर कोई सक नहीं होता। ये लोग होटल के कमरे का भी इस्तेमाल करते हैं और हर मैच के बाद होटल बदल देते हैं। जिस कारण इनको ट्रैक करना और भी मुश्किल हो जाता है। सट्टेबाज देखने में तो आम साधारण आदमी की तरह ही काम करते मालूम पड़ते हाँ पर इनका मुख्य काम सट्टेबाजी ही है। ये सटोरिये कई साधनो का उपयोग सट्टा लगाने के लिए करते हैं जिसमे मोबाइल अप्प से लेकर वेबसाइट का उपयोग भी करते हैं।  

पुलिस की कार्यवाही में पकडे गए सट्टेबाज 

अभी कुछ दिनों में बहुत से सट्टेबाज पुलिस द्वारा पकडे गए इनमे से कुछ निचे दिए हैं। 

1- 14 जुलाई  मोहाली। पुलिस ने तीन लोगों को 71000 रुपए नकदी के साथ काबू किया है। आरोपियों पर गैबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

2- 8 सितम्बर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर- 30 टीम ने बल्लभगढ़ के भीकम कॉलोनी से सट्टा-जुआ खेलने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार  किया है। आरोपियों के पास लाखो रूपये जब्त किये ।

3- 11अक्टूबर  संभल। नखासा थाना पुलिस ने आईपीएल की सट्टेबाजी में चार लोगों को पकड़ा है। जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे।

4- 18 अक्टूबर मैनपुरी जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने वाले गिरोह के छह सदस्यों गिरफ्तार किया है। इनके पास से लैपटॉप, 16 मोबाइल, कार, डेबिट कार्ड और बड़ी मात्रा में कॅश बरामद किया।  है। 

5- 24 अक्टूबर आईपीएल मैच में सट्टेबाजी 3 सट्टेबाजों को आलमबाग पुलिस ने शनिवार देर रात दबोच लिया । तीनों के पास से ₹300000 से अधिक की नकदी बरामद हुई। 

6- 26 अक्टूबर आगरा में मोबाइल एप से 50 से ज्यादा सटोरिये सट्टा लगा रहे थे ।  ये सभी मोबाइल एप से सट्टा लगाते हैं।

 इस तरह के बहुत से उद्धरण हैं जो हमारे सामने आ जाते हैं। बहुत से सट्टेबाजों को पुलिस नहीं पकड़ पाती। बताया जाता है हमारे देश में आईपीएल सुरु होने पर करोडो का सट्टा हर दिन लगाया जाता है। और करोडो लोग इस सट्टेबाजी से जुड़े रहते हैं। ये कोई नई समस्या नहीं ये उसके बाद भी इसको रोक पाना मुश्किल हो चुका है। 

क्रिकेट के खिलाडी भी  मैच फिक्सिंग में फसे

सट्टेबाजी के साथ एक नया नाम आया मैच फिक्सिंग का जिसमे बहुत से खिलाडी लिप्त पाए गए। इन खिलाड़ियों ने ना सिर्फ खेल के साथ धोखा किया बल्कि करोड़ों खेल प्रेमियों की भावनाओं को ठेस भी पहुंचायी। तो आइए जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे तो जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो इसमें लिप्त पाए गए। 

मोहम्मद अजहरूद्दीन(भारत )

मनोज प्रभाकर (भारत)

अजय जडेजा (भारत)

हेंसी क्रोनिए (दक्षिण अफ्रीका )

हर्शल गिब्स( दक्षिण अफ्रीका)

मोहम्मद आमिर(पकिस्तान)

एस. श्रीसंथ (भारत )

ये कुछ खिलाडी हैं इनको भी सट्टेबाजी में लिप्त पाया गया था। इन खिलाड़िओ को बोला जाता था की आपको कब रन बनाने  हैं और कब आउट होना है। एसा करने के लिए सट्टेबाज इनको बड़ी रकम दिया करते थे। और ये सट्टेबाज इसका फायदा उठा कर करोडो कमाते थे। कुछ खिलाड़ियों को बाद में इस आरोप से बरी भी किया गया और कुछ अब भी क्रिकेट नहीं खेल सकते उनके ऊपर अब भी बैन लगा है। 

IPL 2020 इस सट्टेबाजी में युवा बहुत तेजी से बढे हैं उनको लगता है की ये पैसा कमाने का आसान और छोटा तरीका है। इसमें उनको मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और ये सोच कर सट्टेबाजी के दलदल में घुस जाते हैं और अपना भविष्य और पैसा दोनों खराब कर बैठते हैं। IPL 2020 हमारे देश में हो रही सट्टेबाजी के तार पडोसी देश पकिस्तान से भी जुड़े हैं। सट्टेबाजी एक इंटरनेशनल क्राइम बन गया है।इस पर रोक लगाने के लिए हमारी सरकार को आगे आना पड़ेगा। सरकार जब तक कोई कठोर कदम सट्टेबाजी पर नहीं लगाएगी तब तक हमारे देश के युवा इसमें बर्बाद होते रहेंगे। 

1 thought on “IPL 2020 Mei Sattebajo Ki Mouj Lagya Jaa Rha Carodo ka Satta”

Leave a Comment