Bird Flu Explained : Corona Ke Baad Bird Flu Ne Di Dastak

avian-influenza

बीते वर्ष 2020 मानवता के लिए निराशा भरा साल रहा। उम्मीद की जा रही थी साल 2021 में बिमारिओ से मुक्ति मिल जाएगी पर नया साल आते ही Bird Flu ने दस्तक देकर लोगो को परेशानी में डाल दिया है। राजिस्थान से आई एक खतरनाक खबर हाल में ही राजस्थान में 250 कौए एक साथ मृत पाये गये। इनके एक साथ मरने की वजह जानने के लिए इनका परीक्षण किया गया और पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव कुंजी लाल मीणा ने बताया की इनकी मृत्यु Bird Flu से हुयी है। ये सुन कर सरकार सतर्क हो गयी है Bird Flu से बचने के लिए कड़े कदम उठाना सुरु कर दिया  है दिल्ली में भी अब Bird Flu  का ख़तरा दस्तक दे चुका है। जिसके चलते चिड़िया घरो को बंद कर दिया गया है। अभी तक दिल्ली कोरोना की लड़ाई से उबरा नहीं था और अचानक Bird Flu ने दस्तक दे कर दिल्ली वालो की मुसीबते बढ़ा दी। 

खतरा 

Corona ke वाहक मनुष्य हैं जिनको ढूंढा जा सकता है। इसके विपरीत Bird flu के वाहक पछी हैं ये उड़ कर कहां जाएंगे ये पता लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है।

क्या है Bird Flu एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस 

Bird Flu को पक्षियों से जोड़ कर देखा जाता है। ये वायरस एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस को Bird Flu के नाम से जाना जाता है। Bird Flu कई प्रकार के होते है। पर एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस इंसान और पछी दोनों के लिए घातक है। इसमें मौत भी हो सकती है ये वायरस मुर्गी ,बत्तक,कबूतर ,मोर एवं कई अन्य पक्षियों को संक्रमित करता है। और इन पछियो के संपर्क में आने वाले मनुष्य भी एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस (Bird Flu) से संक्रमित हो जाते है। ये वायरस मुर्गियों में तेजी से फैलता है। साल 1997 एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस Bird Flu का पहला मरीज हांगकांग में मिला था। 

 Bird Flu होने पर इसके लक्षण 

  • सामान्य बुखार 
  • हर समय उलटी जैसा लगना
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द 
  • मस्पेसियो में दर्द 
  • सरदर्द 
  • निमोनिया 
  • नाक बहना
  • सर्दी 
  • थकावट 
  • दस्त 
  • गले में दर्द व सूजन 

Bird Flu से बचने के उपाए 

Bird Flu वायरस कई दिनों तक किसी भी जगह जीवित रह सकता है। पक्षियों के मल,लार,और आँखों से निकलने वाले द्रव्य में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस Bird Flu पाया जाता है। इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचना चाइये जहां पछी अधिक संख्या में पाए जाते हैं। पक्षियों के मीट को खाने से बचे अंडो को भी ना खांए इनसे एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस Bird Flu का खतरा बढ़ जाता है मास्क का उपयोग करे बुखार होने पर तुरंत जाँच कराये। अगर कोई व्यक्ति Bird Flu से संक्रमित है तो उससे दूरी बनाये रखे।  

सरकार द्वारा उठाये गए कदम 

राजिस्थान के झालावाड़ जिले में 250 कौए मृत पाए गए थे जिसकी जाँच में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस Bird Flu की पुष्टि हुयी। और सरकार ने कई कड़े कदम उठाना सुरु कर दिए हैं। पशु पालन विभाग की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग ने मुर्गी फार्म,मीट की दुकानों पर पक्षियों के सैंपल लिए हैं। जिन पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस को बर्ड फ्लू पाया जायेगा उनको मारने के आदेश दिए गए हैं। जिन पछी मालिकों के पछी मारे जायेंगे उनको सरकार की तरफ से उचित मुआवजे देने की बात कही गयी है । साथ ही अन्य राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। 

अन्य राज्यों में पहुंचा Bird Flu

राजिस्थान के बाद बर्ड फ़्लुए मध्य्प्रदेश,गुजरात,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से भी पछियो के मरने की कब्रे आ रही है। राजिस्थान के बाद हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा पछियो मरने की पुस्टि हुयी है और Bird Flu पाया गया है। साथ ही दिल्ली में Bird Flu की पुस्टि हो चुकी है जो एक बुरी खबर है।  

                                जिस तरह कोरोना से हमने लड़ाई की उसी तरह Bird Flu से भी सतर्क रहना है सतर्क रहने से ही हम इसको खत्म कर सकते हैं एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस बाकि Bird Flu के वायरस से खतरनाक है इसका ध्यान जरूर रखें।  

This page may contain affiliate links. When you click an affiliate link and make a purchase, we get a small compensation at no cost to you. See our Privacy Policy and Disclaimer for more info.

1 thought on “Bird Flu Explained : Corona Ke Baad Bird Flu Ne Di Dastak”

Leave a Comment