Warning Apps Uninstall Ke Baad Bhi Access Kar Sakte Hain Hamara Data

Uninstall Apps को Google Account से डिसकनेक्ट कैसे करें ?

 
मोबाइल में हम तरह तरह के Apps इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट की दुनिया हम सभी को बहुत अच्छी है क्यंकि इस दुनिया में हमें अपनी मर्जी से कुछ भी करने की आजादी है। इंटरनेट चाहे Android mobile पे यूज़ करें या कंप्यूटर पर कुछ बेसिक अंतर होते हैं। 
 
 

Android फ़ोन और Apps

हम Android फ़ोन में कई तरह के Apps डाउनलोड करके उनका यूज़ करते हैं। किसी भी App को डाउनलोड करने के लिए हमें Google Play store पे अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। Play store में अकाउंट बनाने के लिए हमे Gmail ID की जरूरत होती है। अकाउंट बने के बाद हम Play Store से अपना मनपसंद App डाउनलोड करके इस्तेमाल करते हैं।

कितने खतरनाक हो सकते Android APPS

हम अपने फ़ोन में कई Android APPS यूज़ करते हैं जब किसी App की जरूरत महसूस नहीं होती तो उनको Uninstall कर देते हैं। क्या आप जानते हैं Uninstall करने के बाद भी ये Apps हमारे और आपके Personal Data या Information का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपके दिमाग में एक सवाल आया होगा Uninstall करने के बाद कोई App हमारे Personal Data इस्तेमाल या चोरी कैसे कर सकता है ? पर ये सच है Uninstall किये हुए Apps भी आपके डाटा या इनफार्मेशन को चुरा सकते हैं या उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं और आपकी सारी इनफार्मेशन ले सकते हैं।

करें “Allow” or “Deny”?

आपको याद होगा जब आप किसी अप्प को इनस्टॉल करने के बाद फर्स्ट टाइम ओपन करते हैं तब कुछ परमिशन आपसे ये Apps मांगते हैं जैसे

  • Read and write files to your phone’s
  • Access your phone number and network
  • Microphone used for recording
  • Access your location using GPS
  • Read, create, or edit your contact
  • Camera taking photos and recording.

इन लाइन्स को आप गौर से पढ़े ये वो Permissions हैं जो App install करते समय आपसे मांगते हैं। बहुत से लोग इन Permissions को allow कर देते हैं। ये भी नहीं देखते की App इनका यूज़ किस लिए करेगा। एक App जिसे लोकेशन की जरूरत नहीं फिर भी वो लोकेशन की Permissions मांगता है।

जिसको कैमरे की जरुरत नहीं वो कैमरे की Permission मांगता है। कुछ तो बिना वजह आपके डाक्यूमेंट्स को Access करने की भी Permission मांगते हैं। और आप बिना सोचे समझे ये सारी Permissions दे देते हैं। जिसका कोई भी App गलत इस्तेमाल कर सकता है।

APPS Uninstall करने के बाद भी Access करते हैं Data & Information.

अगर आप ये सोचते हैं की आपने कोई आप Uninstall कर दिया तो वो आपके द्वारा दी गयी परमिशन का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा। असा नहीं जो भी पुराने App जो आप Uninstall कर चुके हैं वो आपके Google Account से कनेक्ट रहते हैं। और आपके Data को Access कर सकते हैं कहने का मतलब है की आपने किसी App को इनस्टॉल करते समय Permissions दी और कुछ दिन बाद उसको Uninstall कर भी दिया।तो वो आपके फ़ोन में दिखाई तो नहीं देगा पर Apps सारा डाटा Access कर सकता है।

अपने Google Account से कैसे Disconnect करे पुराने Apps को

कोई भी Apps जो आप Uninstall कर चुके हैं उसको डिसकनेक्ट जरूर करें अपने Google Account से। आइये जानते हैं डिस्कनेक्ट करने के स्टेप्स

1- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाना होगा सेटिंग्स में नीचे जाने पर आपको Google मिलेगा

 

android-settings

2- Google पर क्लिक करने पर एक पेज आएगा जिस पर Account Services का ऑप्शन मिलेगा इस पर clik करें 

android-account-services

3- Account Services के ऑप्शन पर क्लीक करे आपको conected app का ऑप्शन दिखेगा 

Connected App

4- Connected app पर क्लीक करते ही आपके सामने उन apps की लिस्ट ओपन हो जाएगी 

1 thought on “Warning Apps Uninstall Ke Baad Bhi Access Kar Sakte Hain Hamara Data”

Leave a Comment