जेम्स कैमरून की मूवी Avatar The Way of Water
निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म Avatar: The Way of Water देश विदेश में Trending में बनीं हुयी है। हॉलीवुड के डायरेक्टर और निर्देशक जेम्स कैमरून की आने वाली मूवी Avatar 2 का इन्तजार भी अब ख़त्म होने वाला है Avatar 2 16 दिसंबर में रिलीज हो रही है। इसका पहला पार्ट 18 दिसम्बर 2009 रिलीज किया गया था जिसके एडवेंचर, फैंटसी और ऐक्शन ने दर्शको का दिल जीता था। पहली बार इस तरह की मूवी दर्शको क़ो देखने क़ो मिली थी और दर्शको ने इस मूवी क़ो खूब सराहा। Avatar (9009) पहले भाग की लगत ₹1099 करोड़ थी और इसकी कुल कमाई 12927 करोड़ थी।
Must Watch-TRUTH ABOUT ONLINE FRAUD FAKE LOAN APP GETTING OUT OF THIS IS DIFFICULT OR IMPOSSIBLE
हॉलीवुड के जाने माने निर्देशक जेम्स कैमरून की मूवी Avatar (9009) के 13 साल बाद इस का दूसरा भाग Avatar: The Way of Water रिलीज होने जा रहा है। दर्शको क़ो जेम्स कैमरून की Avatar: The Way of Water मूवी इसका इन्तजार सालो से था।
जेम्स कैमरून (James Cameron)का कहना था की 13 साल की कड़ी मेहनत से इसको तैयार किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की एक बार उन्होंने Avatar: The Way of Water की कहानी कूड़े में फेक दी थी।
23 सितंबर को Avatar 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसको दर्शको ने खूब सरहा था। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के निर्देशक ने बताया की कई सालो की मेहनत से वे इसकी कहानी लिख पाए। अब सिनेमाघरों में लगने के बाद ही पता चलेगा की मूवी किस स्तर की बनी है।
एनिमेशन, एक्शन और जबरदस्त बीएफएक्स
एनिमेशन, एक्शन और जबरदस्त बीएफएक्स से बनीं इस मूवी क़ो 250 मिलियन डॉलर भारतीय रुपयों में 1900 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इसके पहले भाग Avatar के रिलीज होने के एक साल बाद 2010 में इसके दूसरे भाग क़ो बनाने की घोषणा कर दी गयी थी। Avatar: The Way of Water क़ो 2014 में रिलीज किया जाना था पर ये मूवी कुछ कारणों से तैयार नहीं हो पायी थी।
सिनेमा का रूप बदल कर रख देने वाली इस मूवी क़ो 160 भाषाओं में रिलीज किया जायेगा। इस मूवी के एनिमेशन, एक्शन और जबरदस्त बीएफएक्स के साथ साथ इसके विजुअल आपको हैरान कर देंगे।
इस फिल्म की कहानी मुख्यता अल्फा सेंटॉरी सिस्टम में स्थित गृह के चन्द्रमा पेंडोरा के इर्द गिर्द घूमती है। इस बार इस मूवी का अधिकतर भाग पानी के अंदर शूट किया गया है जो दर्शको के लिए नयी बात होगी।
पेंडोरा नामक चांद्रमा पर नावी सभ्यता के लोग रहते हैं जो इंसानो से आकर में दुगने हैं। पेंडोरा पर नावी सभ्यता के लोग अपने चन्द्रमा क़ो इंसानो से बचाने की लड़ाई लड़ते हैं। पेंडोरा वासी अपनी सभ्यता क़ो बचाये रखने के लिए नई जगहों क़ो ढूढ़ते दिखाए गए हैं।
पेंडोरा पर आक्रमण
इसके टीजर अनुसार इंसान पेंडोरा पर आक्रमण करते हैं और नावी लोग उनसे लड़ते हैं इस बार नावी लोग पानी के अंदर भी अपना समय बिताते दिखे हैं। इस बार मूवी में नावी लोगो के बच्चे भी दिखाए गए हैं जो नयी बात होगी पहले भाग में किसी भी बच्चे क़ो नहीं दिखाया गया था। मूवी में दिखाया गया की नावी लोग प्रकृति से जुड़े हुए हैं और उसकी रक्षा भी करते हैं।
इंसान पेंडोरा पर एक ऐसे एलिमेंट क़ो ढूढ़ लेते हैं जिससे इंसान की साडी ऊर्जा की आवस्यकता पूरी हो सकती है। जबकि पृथ्वी पर इंसान के पास ऊर्जा के स्रोत ख़त्म हो चुके हैं। इंसान इस एलिमेंट क़ो पाने की चाहत में पेंडोरा तक पहुंचते हैं। इस एलिमेंट क़ो पाने के लिए इंसान क़ो पेंडोरा पर सर्च का उसकी खुदाई करनी होती है पर नावी इंसान क़ो एसा करने से रोकते हैं। यही पूरी कहानी में पेंडोरा पर इंसान और नावी लोगो के बीच लड़ाई की वजह बनती है।